Dav Indore
Dav IndoreSocial Media

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 3 स्वर्ण पदक देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को मिले

भारतीय शास्त्रीय एकल में द्वितीय, एलोक्यूशन में प्रथम, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो में प्रथम सहित वाद-विवाद स्पर्धा में विवि प्रथम रहा l

इंदौर,मध्यप्रदेश l बैंगलोर में आयोजित `राष्ट्रीय युवा महोत्सव` के परिणाम जारी हो गए है। इसमें देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने कुल 11 में से 8 में खिताब पाये है। यूनिवर्सिटी ने 3 स्वर्ण पदक, 4 रजत तथा 1 कांस्य पदक हासिल किये हैl भारतीय शास्त्रीय एकल में द्वितीय, एलोक्यूशन में प्रथम, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो में प्रथम सहित वाद-विवाद स्पर्धा में विवि प्रथम रहा हैl

यह दल प्रबंधक डॉ. पीयूष केंदुरकर के नेतृत्व में गया है, जिनकी वापसी 3 मार्च को होगी l  मीडिया प्रभारी डॉ. चंदन गुप्ता के अनुसार मंगलवार को जारी इन परिणामों में भारतीय समूह गीत में विवि को रजत पदक मिला हैl ऐसे ही शास्त्रीय गायन एकल में भी रजत (वर्षिता बंसीवाल) मिला है तो भाषण में स्वर्ण जीतने की कामयाबी हर्षिता दवे व चित्रा को मिली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com