अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्राSocial Media

असमंजस में भोले बाबा के भक्त, तिथि की नहीं हुई घोषणा - बाबा बर्फानी के दर्शन के अभिलाषी भक्तों की चिंता बढ़ी

डॉ संजय पांडे बताते हैं कि रोजाना उनके पास बाबा के दर्शन के अभिलाषी भक्तों के फोन आ रहे हैं कि यात्रा और पंजीयन कब से प्रारंभ होंगे ।

ग्वालियर। सबसे दुर्गम और रोमांचकारी तीर्थ यात्राओं में से एक बाबा बर्फानी ( अमरनाथ यात्रा) की यात्रा को लेकर भोले बाबा की भक्तों की बेचेनी बढ़ती जा रही है। कई वर्षों से नियमित यात्रा पर जा रहे ग्वालियर के शिवभक्तों की चिंता यह है कि यात्रा की तिथि की समय पर घोषणा नहीं की गई और तुरंत पंजीयन आरंभ नहीं किए गए तो रेलवे रिवजर्वेशन एवं अन्य औपचारिकताओं को पूरी करने में कठिनाई हो सकती है।

पिछले ढाई दशक से अमरनाथ यात्रियों का जत्था लेकर बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे डॉ संजय पांडे बताते हैं कि रोजाना उनके पास बाबा के दर्शन के अभिलाषी भक्तों के फोन आ रहे हैं कि यात्रा कबसे से और पंजीयन कब से प्रारंभ होंगे,लेकिन अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने अभी तक न तो यात्रा की तिथि निर्धारित की है और न यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीयन आरंभ किए हैं, जिससे भक्तों की बेचेनी बढ़ती जा रही है। सबसे बड़ी परेशानी रेलवे रिजर्वेशन की है क्योंकि ग्रीष्मवकाश में जब सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो जाती हैं,ऐसे में यदि समय रहते रिजर्वेशन नहीं कराया जा सका, तो कन्फर्म होने में समस्या आ सकती है, ऐसे में यात्रा की शुरूआत ही कठिन हो सकती है, दूसरी समस्या पंजीयन में भी आएगी।

पूर्व के वर्षों में अप्रेल के आरंभ में ही पंजीयन शुरू हो जाते थे और अप्रेल अंत तक पंजीयन का काम पूरा कर लिया जाता था। गतवर्ष यात्रा 41 दिन की थी,लेकिन यह सर्वविदित है कि यात्रा सुचारू रूप से 15 दिन ही चल पाती है, फिर कभी शिवलिंग पिघलने की तो कभी अन्य प्रकार की बाधाओं की खबरें आने लगती हैं, यही वजह है कि ग्वालियर के शिवभक्त पहले अथवा दूसरे दिन के जत्थे में ही हरसाल बाबा बर्फानी के दर्शन करते हैं।

गतवर्ष अंचल से 3 से 4 हजार शिवभक्त बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए गए थे। बम बम भोले सेवा दल के मार्गदर्शन मेें तो हरसाल ही 300 से 400 भक्त बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जाता है,लेकिन इस बार यात्रा तिथि घोषित नहीं होने से भक्तों में असमंजस और बेचेनी हैं, लेकिन उन्हें भरोसा भी है कि जल्द ही अमरनाथ यात्रा की तिथि घोषित होगी और वे जल्द ही पंजीयन और रिजर्वेशन कराकर बाबा के दर्शनों के लिए अपना मार्ग सुनिश्चित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com