पूर्व सांसद सूरजभानु सिंह का इलाज के दौरान निधन, कमलनाथ ने जताया दुःख

धार, मध्यप्रदेश: महू-धार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद सूरजभानु सिंह ने दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली है।
पूर्व सांसद सूरजभानु सिंह का इलाज के दौरान निधन
पूर्व सांसद सूरजभानु सिंह का इलाज के दौरान निधनDeepika Pal-RE

धार, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट के दौरान जहां अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ महू-धार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद सूरजभानु सिंह के निधन की खबर सामने आई है जहां उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली है।

महू-धार क्षेत्र से दो बार सांसद रहे सूरज भानु सोलंकी

इस संबंध में बताते चलें कि, पूर्व सांसद सूरजभानु सिंह का दिल का दौरा पड़ने से इलाज के दौरान निधन हो गया है। जहां महू-धार क्षेत्र से दो बार सांसद रहे सूरजभान सिंह क्षेत्र में आदिवासी नेता के रूप में विख्यात थे। बताते चलें कि, 1989 से 1996 तक उन्होंने दोनों ही बार कांग्रेस की ओर से उन्होंने चुनाव जीता था और 1996 में उन्हें बीजेपी के छतरसिंह दरबार ने महू-धार सीट पर चुनाव हरा दिया। चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने उन्हें फिर इस सीट पर टिकट नहीं दिया।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, पूर्व सांसद सूरजभानु सोलंकी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com