MP के कई जिलों में आफत की बारिश
MP के कई जिलों में आफत की बारिशSocial Media

MP के कई जिलों में आफत की बारिश, बाढ़ में फँसे लोगों को बचाने का क्रम जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का कहर अभी भी जारी है, उत्तरी अंचल के शिवपुरी और आसपास के जिलों में आज सुबह भी राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश में आफत की बारिश हो रही है, कई जिलों में मूसलाधार बारिश का कहर अभी भी जारी है, प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। यहां कई नदियां उफान पर हैं। साथ ही कई घरों में पानी भर गया।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी :

मध्यप्रदेश के उत्तरी अंचल के शिवपुरी और आसपास के जिलों में आज सुबह भी राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया, हालाकि मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण सेना के हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरने में परेशानी हुयी। इसके बावजूद अलसुबह अंधेरा छटते ही पिपरौधा गांव में पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया और पेड़ पर रात भर से शरण लिए तीन अन्य नागरिकों को बचाने के प्रयास जारी थे।

मैं लगातार इन जिलों में प्रशासन से संपर्क में हूँ: CM शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, दतिया प्रशासन से बाढ़ आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे राहत और बचाव कार्य को लेकर चर्चा की एवं दिशा-निर्देश दिए हैं, सीएम चौहान एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम से भी लगातार राहत तथा बचाव कार्य की जानकारी ले रहे हैं।

सीएम ने बताया- आज सुबह पिपरौधा गांव से 5 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, देर रात पेड़ पर फँसे तीनों लोग सुरक्षित हैं, उन्हें निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। तेज बारिश और मौसम खराब होने के कारण अभी Indian Air Force के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं कर पाए हैं।

मौसम साफ होते ही मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे :

बता दें कि एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज जायजा लेंगे। ग्वालियर चंबल संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई दौरा स्थगित कर दिया गया है, तेज बारिश और बादलों के काफी नीचे होने के कारण यह दौरान स्थगित किया गया। मौसम साफ होते ही मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने प्रशासन से चर्चा कर बताए शिवपुरी, भिंड और दतिया जिले के हालात

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com