आशा डायरी सप्लाई घोटाला
आशा डायरी सप्लाई घोटालाSocial Media

आशा डायरी सप्लाई घोटाला: जिला प्रशासन ने इस मामले में कसा शिकंजा, स्वास्थ्य विभाग पहुंची टीम

इंदौर, मध्यप्रदेश : आशा डायरी सप्लाई घोटाला में जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा है और जिला प्रशासन की टीम स्वास्थ्य विभाग पहुंची, यहां पिछले दो वर्षों के खरीदी रिकॉर्ड जांच की हो रही है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों से लगातार भ्रष्टाचार व घोटालों के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, अब इंदौर (Indore) जिले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में बड़ा घोटाला उजागर हुआ, यहां बिना आर्डर के स्वास्थ्य केद्रों में आशा डायरी की सप्लाई की गई है। मामले में सप्लायर की संलिप्तता सामने आई है, जिसके बाद यहां बड़ी कार्यवाही हुई है।

जिला प्रशासन की टीम पहुंची स्वास्थ्य विभाग :

आशा डायरी सप्लाई घोटाला (Asha Diary Supply Scam) में जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा है और जिला प्रशासन की टीम स्वास्थ्य विभाग पहुंची है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के साथ सहकारिता और कोषालय के जिला अधिकारी भी जांच टीम में शामिल है। बता दें, यहां पिछले दो वर्षों के खरीदी रिकॉर्ड की जांच हो रही है।

बिना आर्डर के आशा डायरी सप्लाई करने का आया था मामला :

दरअसल, बिना आर्डर के स्वास्थ्य केद्रों में आशा डायरी की सप्लाई की गई। वहीं जब सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इसी दौरान इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बाद इस प्रक्रिया में गंभीर अनिमितता पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से स्टोर प्रभारी और सहायक प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश के साथ ही एक अन्य के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए वहीं एसडीएम से पूरे मामले में जांच कराने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही कलेक्टर ने 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी बैठक-

ये बैठक सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक में मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टरअभय बेड़ेकर, जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे थे।

आशा डायरी सप्लाई घोटाला
Indore : आशा डायरी ऑर्डर प्लेसमेंट में हुआ घोटाला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com