Diu Beach Games Players From Madhya Pradesh
Diu Beach Games Players From Madhya PradeshRaj Express

PM मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम में दीव Beach Games का जिक्र, जानिए मध्यप्रदेश के बारे में क्या कहा

Diu Beach Games Players From Madhya Pradesh : पीएम मोदी ने कहा, भारत में लगातार ऐसे Platforms तैयार हो रहे हैं, जिनमें खिलाड़ियों को अपना सामर्थ्य दिखाने का मौका मिल रहा है।

हाइलाइट्स :

  • Beach Games में था मध्यप्रदेश का सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन।

  • प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम का 109 वां एपिसोड।

  • MP के खिलाडियों ने Beach Games में जीते थे 7 गोल्ड मेडल।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम का 109 वां कार्यक्रम सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दीव के Beach Games का जिक्र किया। इस खेल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था। प्रधानमंत्री ने Beach Games का जिक्र करते हुए ,मध्यप्रदेश की तारीफ की।

पीएम मोदी ने कहा, आज भारत में लगातार ऐसे नए Platforms तैयार हो रहे हैं, जिनमें खिलाड़ियों को अपना सामर्थ्य दिखाने का मौका मिल रहा है। ऐसा ही एक platform बना है –Beach Games का, जो दीव के अन्दर उसका आयोजन हुआ था। आप जानते ही हो ‘दीव’ केन्द्र शासित प्रदेश है, सोमनाथ के बिलकुल पास है। इस साल की शुरुआत में ही दीव में इन Beach Games का आयोजन किया गया।

पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि, 'ये भारत का पहला Multi - Sports Beach Games था। इनमें Tug of War, Sea Swimming, Pencaksilat, मलखंब, Beach volleyball, Beach कबड्डी, Beach soccer और Beach Boxing जैसे competition हुए। इनमें हर प्रतियोगी को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिला और आपको जानकर हैरानी होगी,कि इस Tournament में ऐसे राज्यों से भी बहुत से खिलाड़ी आए,जिनका दूर दूर तक समंदर से कोई नाता नहीं है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा Medal भी मध्यप्रदेश ने जीते, जहाँ कोई Sea Beach नहीं है। खेलों के प्रति यही Temperament किसी भी देश को Sports की दुनिया का सरताज बनाता है।'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कहा कि, 'पीएम मोदी ने Mann Ki Baat रेडियो कार्यक्रम के दौरान दीव में हुए खेलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें प्रोत्साहित किया। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति से यह उपलब्धि हासिल की, उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ।'

मध्यप्रदेश ने जीते थे 18 मेडल :

बता दें कि, बीच गेम्स 2024, भारत में पहला मल्टी - स्पोर्ट्स बीच गेम्स, दीव में प्राचीन ब्लू फ्लैग प्रमाणित घोघला बीच पर आयोजित किया गया था। जिसमें मध्यप्रदेश के खिलाड़ी चैंपियन बने थे। मध्यप्रदेश ने कुल 18 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इन 18 में से 7 स्वर्ण पदक थे। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने न केवल मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों की खेल क्षमता को प्रदर्शित किया, बल्कि राज्य के भीतर विकसित प्रतिभा की गहराई को भी उजागर किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com