जबलपुर : कोरोना से बचाव की बेहतर तैयारी करें: कलेक्टर

जबलपुर, मध्य प्रदेश : कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना की रोकथाम व बचाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
मेडीकल कॉलेज हॉस्पिटल में बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
मेडीकल कॉलेज हॉस्पिटल में बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देशSocial Media

जबलपुर, मध्य प्रदेश। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना की रोकथाम व बचाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ प्रदीप कसार सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है बल्कि चिकित्सा व सभी के सामूहिक प्रयास से उसके प्रथम लहर अभी कुछ कमजोर जरूर हुआ है।

लेकिन कुछ शहरों पर इसके बढऩे की खबर है। अत: इस बात को लेकर सावधान रहना चाहिए कि कोरोना के दूसरे लहर न आए और यदि आए भी तो उसके लिए समुचित रूप से तैयार रहें। आवश्यक सावधानियों के साथ पिछले तैयारी की तुलना में बेहतर स्थिति में हो। उन्होंने कहा कि मेडिकल में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर से बेहतर उपयोग हो इसके लिए उन्होंने आईसीयूए वेंटिलेटर व मेडिकल में बिस्तर व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक उपकरणों की जानकारी भी ली और कहा कि भोपाल से जो वेंटीलेटर आने वाले हैं उन्हें शीघ्रता से मंगाए।

युवा बाहर से आकर सीधे वृद्धजनों के संपर्क में न आए :

कलेक्टर शर्मा ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ कसार व अन्य चिकित्सकों से इस संबंध में आवश्यक चर्चा भी किये। उन्होंने कहा कि वृद्ध जन सुरक्षा अभियान के तहत वृद्ध जनों के पहचान करें। यदि वे किसी प्रकार से अस्वस्थ हैं तो उनके तत्काल इलाज सुनिश्चित करें। युवाओं से भी कहा कि युवा बाहर से आकर सीधे वृद्धजनों के संपर्क में ना आए, कहीं ऐसा ना हो कि उनके संपर्क से वृद्धजन संक्रमित ना हो जाएं। इस दिशा में युवा भी विशेष सावधानी बरतें वे स्वयं के साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने में आवश्यक सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक है। कलेक्टर ने कोरोना के वर्तमान तैयारियों को लेकर मेडिकल कॉलेज परिसर में बिस्तर व्यवस्था को भी देखा साथ ही अन्य आवश्यक उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी देते हुये कहा कि 8 दिनों में कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com