दूसरे टर्म की परीक्षाओं में सीबीएसई स्कूलों के समक्ष दोहरी चुनौतियां

स्कूलों को 10वीं 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों की दूसरे टर्म की परीक्षाएं संपन्न करवाना है। इसके साथ ही पूरे अप्रैल महीने से शुरू हो रहे नवीन शिक्षण सत्र में बच्चों को पढ़ाना भी है।
दूसरे टर्म की परीक्षाओं में CBSE स्कूलों के समक्ष दोहरी चुनौतियां
दूसरे टर्म की परीक्षाओं में CBSE स्कूलों के समक्ष दोहरी चुनौतियांSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। अप्रैल से लेकर जून का महीना सीबीएसई स्कूलों के लिए अनेक चुनौतियां लेकर सामने आया है। इन महीनों के दौरान जहां स्कूलों को 10वीं 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों की दूसरे टर्म की परीक्षाएं संपन्न करवाना है। इसके साथ ही पूरे अप्रैल महीने से शुरू हो रहे नवीन शिक्षण सत्र में बच्चों को पढ़ाना भी है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 10वीं 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों की प्रथम टर्म की जो परीक्षा संपन्न कराई गई थीं। उसका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। अप बोर्ड द्वारा इन कक्षाओं के बच्चों की दूसरे टम की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 24 अप्रैल से प्रारंभ होगी। जबकि 15 जून को इनका समापन होगा। ऐसी परिस्थितियों में स्कूल संचालकों के लिए खासकर अप्रैल का महीना अनेक कठिनाइयां लेकर सामने आ रहा है। एक अप्रैल से बोर्ड के निर्देश पर शिक्षा का नया सत्र शुरू हो रहा है। अब दिक्कत है कि जो बच्चे नवीं से दशमी और 11 वीं से 12 वीं में पहुंचे हैं। उनकी कक्षाएं लगाना संभव नहीं होगा। प्राचार्यों का कहना है कि 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले मौजूदा छात्रों का सेकंड टर्म एक्जाम भी इसी दौरान चलेगा। नतीजतन इन कक्षाओं के बच्चों की क्लास लगाना संभव नहीं है।

अप्रैल में सामने होंगी अनेक चुनौतियां : पाठक

सहोदय ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट पीके पाठक कहते हैं कि पूरे अप्रैल का महीना ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहेगा। क्योंकि इस पूरे माह नवीन सत्र चलेगा। इसके बाद परंपरागत ग्रीष्मकालीन छुट्टियां घोषित हो जाएंगी। उन्होंने बताया है कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए भी स्कूलों ने व्यवस्थाएं की है। नवी और ग्यारहवीं के जो बच्चे 10वीं एवं 12वीं में पहुंचें हैं। उन्हें छोड़कर समस्त क्लासों के बच्चों की कक्षाएं नियमित रूप से लगाई जाएंगी।

कई सीबीएसई स्कूल खुलेंगे अप्रैल के पूर्व :

एक तरफ बोर्ड ने 1 अप्रैल से नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की हैं। वहीं अनेक सीबीएसई स्कूल अप्रैल माह से पूर्व खुल रहे हैं। बीएचईएल स्थित कार्मल कान्वेंट में 21 मार्च से बच्चों की कक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं। इसके लिए हर बच्चे के अभिभावक को सूचित कर दिया गया है। बाकायदा स्कूल की बेबसाइट पर किताबों की सूची भी डाल दी गई है। ताकि बच्चे इस तिथि से पुस्तकों की खरीददारी कर सकें। रातीबड़, कोलार रोड क्षेत्र में संचालित अन्य सीबीएसई स्कूल भी अप्रैल के पूर्व खोले जा रहे हैं। बच्चे भी इन स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए किताबों से लेकर डे्रस और अन्य सामग्री खरीदने में जुटे हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com