छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों ने किया प्रदर्शन Social Media

इंदौर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की तबीयत बिगड़ी, कलेक्टर ने बच्चों की मांगों को सुनकर दिया आश्वासन

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज छात्रों ने स्कूल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

हाइलाइट्स:

  • मध्यप्रदेश में प्रदर्शन की लहर तेज

  • आज इंदौर शहर में हो रहा है प्रदर्शन

  • छात्रों ने बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन किया

  • स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं से नाराज छात्र

Indore News: एमपी में राजनीतिक घमासान के बीच प्रदर्शन की लहर भी तेज हो गई है। इसी बीच आज मध्यप्रदेश के इंदौर में धरना प्रदर्शन हो रहा है। मंगलवार सुबह शहर में छात्रों ने बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन किया हैं।

नाराज छात्र सड़क पर उतरे-

मिली जानकारी के मुताबिक, मौरोद ज्ञानोदय स्कूल के छात्रों ने स्कूल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कई छात्र खंडवा नाके तक पैदल विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं। इस दौरान तीन छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इसमें से एक छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया है।

कलेक्टर ने बच्चों की मांगों को सुना

ऐसे में बच्चे कलेक्टर से मिलने के लिए अड़े रहे। बच्चों की जिद पर कलेक्टर इलैयाराजा टी को बाहर आना पड़ा। उन्होंने छात्रों से बात कर ली है। कलेक्टर ने बच्चों की मांगों को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि इसकी जांच एडीएम द्वारा की जाएगी। कलेक्टर बोले- मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।

छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों ने किया प्रदर्शनSocial Media

जानें क्या है पूरा मामला-

बता दें, इस स्कूल में छात्र भोजन व्यवस्था, पढ़ाई और शिक्षकों के व्यवहार से नाराज हैं। इस वजह से सभी छात्र आंदोलन कर रहे हैं। वही कल स्कूल के छात्रावास का एक छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल भी हुआ था। उसे प्राथमिक उपचार देने में स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही की। जिसके बाद नाराज छात्र सड़क पर उतरे।

हमने कई बार प्रिंसिपल से शिकायत की है लेकिन वह भी कोई निराकरण नहीं कर रहे हैं। इसके चलते हम आंदोलन कर कलेक्टर से मिलने जा रहे।

छात्र के मुताबिक-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com