आज से पुलिस का विशेष अभियान शुरू
आज से पुलिस का विशेष अभियान शुरूSocial Media

वाहन चालक हो जाएं सावधान! आज से हेलमेट और सीटबेल्ट को लेकर पुलिस का विशेष अभियान शुरू

MP News: Madhya Pradesh News: आज से मध्य प्रदेश पुलिस का विशेष अभियान शुरू, हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर विशेष अभियान दो माह तक चलेगा।

Madhya Pradesh News: आज से हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस का विशेष अभियान शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आपने हेलमेट या सीटबेल्ट नहीं पहना है तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसलिए मध्य प्रदेश में वाहन चालक सावधान हो जाएं।

7 जुलाई से शुरू मध्यप्रदेश पुलिस का विशेष अभियान

मिली जानकारी के मुताबिक, मप्र हाइकोर्ट के एक आदेश के बाद मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने 7 जुलाई से 7 सितंबर तक ये अभियान शुरू किया है। मध्यप्रदेश में हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर विशेष अभियान दो माह तक चलेगा, ऐसे में लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

भोपाल-इंदौर के पुलिस आयुक्‍त समेत सभी जिलों के एसपी को जारी किया पत्र

इस संदर्भ में पीटीआरआई के एडीजी ने भोपाल व इंदौर के पुलिस आयुक्‍त समेत सभी जिलों के एसपी को पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया- उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का अवलोकन करें, जिसके माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित W/P 7436/ 21 के अन्तर्गत वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिये गये है। उपरोक्त निर्देशों के पालन में प्रदेश के समस्त जिलों में दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया सवार वाहन चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुध्द दिनांक 07.07.2023 से 07.09.2023 तक (दो माह) विशेष अभियान संचालित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें ।

इसी प्रकार वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में सभी स्कूल / कॉलेजों में, मोहल्लों-कस्बों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जावे। अभियान के तहत पम्पलेट, फ्लैक्सी, पी.ए. सिस्टम, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि समस्त वाहन चालक हेलमेट/ सीटबेल्ट आवश्यक रूप से धारण करें।

एसपी को जारी किया पत्र
एसपी को जारी किया पत्र Social Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com