मध्यप्रदेश में तेज बारिश
मध्यप्रदेश में तेज बारिश Social Media

Heavy Rain: मध्यप्रदेश में तेज बारिश के चलते खोलने पड़े डेमों के गेट, कई जगहों में जलभराव की स्थिति

Heavy Rain: एमपी के भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा समेत कई जिलों में झमाझम बारिश से डैम हुए लबालब, जलस्तर बढ़ने पर डेमों के गेट खोल दिए गए है।

मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। वहीं नदियों पर बने बांध लबालब भर गए है और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते डेमों के गेट खोल दिए गए है।

प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश :

राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, विदिशा, छिंदवाड़ा और रायसेन समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है, बारिश के कारण तवा का जलस्तर बढ़ने पर 3 गेट रात 11 बजे से खोले दिए गए। वहीं नर्मदापुरम में तवा के कैचमेंट एरिया पचमढ़ी और बैतूल में बारिश के चलते तवा डैम के गेट खोलने पड़े। इसके साथ ही बरगी डैम के 11 गेट आधा मीटर तक खुले हैं।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने के चलते एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान अधिकतर स्थानों पर जमकर बारिश हुई। इस बीच उमरिया में सर्वाधिक 142.6 मिलीमीटर यानी लगभग छह इंच वर्षा रिकार्ड की गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार-

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने के चलते एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है। कल से आज सुबह आठ बजे तक प्रदेश के उमरिया में सर्वाधिक 142.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी। वहीं, सीधी, गुना, नरसिंहपुर, पर्यटन स्थल पचमढ़ी, छतरपुर के नौगांव, रीवा, मंडला, खजुराहो, बालाघाट, जबलपुर, बैतूल, रायसेन, भोपाल, दमोह, ग्वालियर, इंदौर समेत अन्य स्थानों पर वर्षा हुई है।

राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में कल रात्रि से शुरू हुआ बारिश का क्रम सुबह तक जारी रहा, जिसके चलते अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी निर्मित हो गयी है। राजधानी में बारिश का क्रम अभी थमने के आसार नहीं है, अगले दो से तीन दिनों से इसी तरह झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गयी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में बारिश का क्रम अभी दो से तीन दिन का जारी रह सकता है। इस दौरान अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com