Sagar : खुदाई के दौरान ग्राम बीना में ढाई सौ ग्राम सोने का बिस्कुट मिला

सागर, मध्यप्रदेश : जमीन की खुदाई में मिल रहीं कीमती प्राचीन कालीन मुद्राएं, बिस्कुट मिलने के बाद युवक खुशी से झूम उठा बारिश के बावजूद लोग कर रहे खुदाई।
प्राचीन कालीन मुद्राएं मिलने के कारण जमीन की खुदाई करते ग्रामीण
प्राचीन कालीन मुद्राएं मिलने के कारण जमीन की खुदाई करते ग्रामीणRaj Express

देवरीकलां, सागर। ग्राम बीना में जमीन की खुदाई में लाखों रुपए मूल्य के प्राचीन कालीन मुद्राएं मिल रहीं हैं। यहां प्रतिदिन 1,000 से अधिक ग्रामीण बरसते पानी में खुदाई कर रहे हैं जहां का माहौल किसी मेले से कम नहीं है। एक युवक को ढाई सौ ग्राम वजन का सोने का बिस्कुट मिलने के बाद युवक खुशी से झूम उठा जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और इसके बाद वह अपना नाम पता बताए बगैर मौके से नदारद हो गया।

बुधवार को कैलाबाश के एक व्यक्ति को सोने की मोहर भी खुदाई के दौरान मिली थी इसके पूर्व चौका गांव के एक लड़के को हीरा मिलने की खबर गांव में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई है इसके बाद ग्राम बीना में प्रतिदिन 1000 से अधिक लोग पत्थर के गुरिया खोजने के लिए पहुंच रहे हैं। बीना ग्राम से लगी सरकारी और निजी भूमि और नौरादेही अभ्यारण सीमा में करीब 50 हेक्टेयर भूमि की खुदाई का सिलसिला जारी है जहां लोगों को चमकीले बेशकीमती पत्थर के गोरिया मिल रहे हैं इसके अलावा सोने की मोहर एवं अन्य जेवरात भी मिलने से बड़ी तादाद में लोग यहां पहुंच रहे हैं।

सुबह से शाम तक हजारों लोग खुदाई देखने के लिए पहुंच रहे हैं और पूरे खेतों में लोगों की भीड़ देखकर किसी मेले के आयोजन जैसा दिखाई देता है अब तो वहां कई दुकानदार भी अपनी दुकानें सजा कर बैठ गए हैं। उल्लेखनीय है कि बीना क्षेत्र में प्राचीन कालीन गौंड़ वंश के राजाओं का आधिपत्य रहा है और यहां का ऐतिहासिक महत्व आज भी यहां बिखरी पड़ी पुरातत्व महत्व की संपदाओं को देखकर लगाया जा सकता है। बताया जाता है कि 17 वीं शताब्दी के दौरान अनेक बार यहां विभिन्न राजाओं ने राज किया है और यहां हजारों लोगों की बसाहट होने से यहां की भूमि में लगातार पुरातत्व महत्व की संपदा खुदाई में मिल रही है।

छुपा लेते हैं लोग मिलने वाली बेशकीमती मुद्राएं

पुरानी प्राचीन वस्तुएं लोग मिलने के बाद किसी को नहीं बताते हैं और धीरे से मौका देखकर घर चले जाते हैं। कुछ लोग ही इन वस्तुओं को कुछ समय के लिए उजागर करते हैं और अपना नाम और पता नहीं बताते। बीना गांव के अलावा पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और खुदाई में बेशकीमती वस्तुएं मिलने से वह अपने गांव से अन्य लोगों को भी साथ लाते हैं।

पुरातत्व विभाग एवं प्रशासन नहीं ले रहा रुचि

मडखेड़ा, ईश्वपुर के बाद गांव बीना में जमीन की खुदाई में चमकीले बेशकीमती पत्थर के गुरिया मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। पुरातत्व विभाग इन प्राचीन पत्थर के गुरियों को बेशकीमती नहीं मानता है। वहीं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी इस मामले में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com