शिक्षा विभाग एक सप्ताह में जर्जर भवनों की सूची दे : कलेक्टर
शिक्षा विभाग एक सप्ताह में जर्जर भवनों की सूची दे : कलेक्टरराज एक्सप्रेस, संवाददाता

शिक्षा विभाग एक सप्ताह में जर्जर भवनों की सूची दे : कलेक्टर

रतलाम, मध्यप्रदेश : निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेने पर जिला शिक्षा अधिकारी तथा बाजना, रावटी, सैलाना तहसीलदारों को शोकाज नोटिस।

रतलाम, मध्यप्रदेश। रतलाम जिले में असुरक्षित एवं जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई में तेजी लाई जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा समय सीमा बैठक में शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में जर्जर हो चुके स्कूल भवनों की सूची प्रस्तुत करें। समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा उनके निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेने पर जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा तथा बाजना, रावटी एवं सैलाना तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, सुश्री कृतिका भीमावद, जिला योजना अधिकारी वी.के.पाटीदार, कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाय रणवीरसिंह तोमर, डूडा प्रभारी अरुण पाठक, जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच.चौधरी, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, एसएलआर सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग को वांछित भूखंड का आवंटन शीघ्र किया जाए ताकि स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण हो सके। इस संबंध में सैलाना, बाजना तथा रावटी में देरी बरती जा रही है, जो गलत है। उक्त तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी किए जाएंगे। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन की समीक्षा की। रतलाम ग्रामीण, जावरा, सैलाना में अच्छा कार्य हुआ है परंतु आलोट, पिपलोदा, रतलाम शहर अभी थोड़े पिछड़े हैं।

अनमोल एप पर गर्भवती महिलाओं की एंट्री की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि 4940 एंट्री की जा चुकी है, लक्ष्य लगभग 8000 एंट्री का है। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की भी समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत को लक्ष्य जारी करने के निर्देश दिए। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आगामी 25 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की भी समीक्षा की। महाप्रबंधक उद्योग श्री शर्मा ने बताया गया कि आवेदन लेकर चेक करके बैंकों को भेजा जा रहा है। उर्वरक उपलब्धता समीक्षा में बताया गया कि जिले में 1315 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। रावटी में खाद की समस्या का निदान कर दिया गया है।

बैठक में कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग के अधिकारी श्री गोयल द्वारा सैलाना में एक ही व्यक्ति की दुकान पर बार-बार चेकिंग तथा नमूना लेने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। कहा कि, इस संबंध में शिकायत आई है। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बगैर एसडीएम को सूचित किए किसी दुकान से सैंपल नहीं लिए जाएंगे। प्रिकॉशन डोस लेने की समीक्षा में कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सभी पटवारियों, कोटवारों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत जीवन मिशन में सेमलिया ग्राम में नल जल योजना क्रियान्वयन की जानकारी कलेक्टर ने ली। कार्यपालन यंत्री पीएचई ने बताया कि ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए पत्र भेजा जा चुका है, इसी प्रकार ग्रामीण एसडीएम द्वारा भी नोटिस जारी किया गया है।

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई व्यवस्था के तहत नगर निगम के पास 778 आवेदन लंबित है जिनका निराकरण करने में देरी की जा रही है। जनसुनवाई अत्यंत महत्वपूर्ण एवं शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। निगमायुक्त इसमें ढिलाई नहीं बरते, तत्काल आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com