वैक्सीनेशन के लिए उमड़े बुजुर्ग, लंबी कतारें, फिर भी नहीं हारी हिम्मत

इंदौर, मध्यप्रदेश : 3320 बुजुर्ग सहित 7307 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन। पीसी सेठी अस्पताल में हुआ विवाद, एमवायएच में वैक्सीन खत्म होने पर निराश लौटे बुजुर्ग।
वैक्सीनेशन के लिए उमड़े बुजुर्ग
वैक्सीनेशन के लिए उमड़े बुजुर्गRaj Express

इंदौर, मध्यप्रदेश। कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे दौर के तहत 60 साल से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल में मुफ्त और निजी अस्पतालों में इसके लिए शुल्क लिया जा रहा है। दूसरे दौर में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाए जा रहे थे, लेकिन उनमें इसको लेकर उत्साह नहीं था, लेकिन बुजुर्गों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह देखने में आ रहा है। सोमवार के बाद दूसरे दिन बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर्स में बुजुर्गों की भीड़ उमड़ी।

नि:शुल्क होने के कारण सरकारी अस्पताल एमवायएच और पीसी सेठी अस्पतालों में हालत यह हो गई थी कि बुजुर्गों को लंबी कतारें लग गई थीं और बैठने की जगह भी कम पड़ गई थी। पीसी सेठी में बुजुर्गों की लंबी लाइन लगी देखी गई और अव्यवस्था को लेकर यहां कई बार विवाद की स्थिति भी बनी। बुजुर्ग इस बात से नाराज थे कि बिना लाइन में आए लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा था, इसको लेकर उन्होंने हंगामा कर दिया।

पुलिस को संभालना पड़ी व्यवस्था :

कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण में 12 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। पीसी सेठी अस्पताल, एमवायएच, वर्मा यूनियन, भंडारी अस्पताल में हालत यह थी कि बुजुर्ग निर्धारित समय से काफी पहले ही वैक्सीन लगाने आ गए थे। सबसे ज्यादा पीसी सेठी अस्पताल में बुजुर्गों की भीड़ थी। यहां बुजुर्गों की लंबी कतार लगी हुई थी, वहीं बैठने के लिए कुर्सी भी कम पड़ गई। कई बार विवाद की स्थिति बनी और बुजुर्ग अस्पताल के डॉक्टर्स से भी भीड़ गए, उनका कहना था कि जो लोग लाइन में नहीं हैं, फिर भी उन्हें पहले वैक्सीन दिया जा रहा है। इसको लेकर उनकी डॉक्टर्स से इंग्लिश में भी नोंकझोंक होती रही। यहां व्यवस्था संभालने के लिए दो पुलिस के जवानो को मोर्चा संभालना पड़ा।

200 रुपए रिक्शा के बेकार गए, फिर आना पड़ेगा :

एमवायएच में एक बुजुर्ग दंपति को निराश होकर लौटना पड़ा, कारण उनका कहना था कि अस्पताल में उनका नंबर आया, तब तक वैक्सीन खत्म हो गया था, इस कारण उन्हें वैक्सीन नहीं लगाया गया। बुजुर्ग दशरथ गुप्ता अपनी पत्नी के साथ एमवायएच वैक्सीन लगाने पहुंचे थे, लेकिन रजिस्ट्रेशन के बाद भी उन्हें वैक्सीन नहीं लगाया गया। उनका कहना था कि वो रिक्शा से 200 रुपए खर्च कर यहां आए थे, कल फिर उन्हें आना पड़ेगा। वैक्सीन न लगने के कारण वो काफी निराश थे। प्रायवेट अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन के लेकर बुजुर्गों में उत्साह दिखा। वर्मा यूनियन के साथ ही भंडारी अस्पताल सुबह बड़ी संख्या में बुजुर्ग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच गए थे। व्यवस्था संभालने के लिए स्टाफ ने मोर्चा संभाला। उनका कहना था कि सुबह पहले घंटे में ही 250 से 300 लोग टीका लगवाने पहुंच गए थे। इसमें से कुछ रजिस्ट्रेशन करवाकर आए थे तो कुछ बिना रजिस्ट्रेशन के ही थे। उन्हें बड़ी मुश्किल से समझाकर घर रवाना किया गया।

200 रुपए रिक्शा के बेकार गए, फिर आना पड़ेगा
200 रुपए रिक्शा के बेकार गए, फिर आना पड़ेगाRaj Express

व्हील चेअर पर आई महिला :

कोविड का खौफ कह लें या वैक्सीन लगाने का उत्साह, यही कारण रहा है कि बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं। एमवायएच में तो एक महिला को परिजन व्हील चेअर पर लेकर वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे थे। परिजनों में भी अपने परिवार के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ युवा (हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर्स) मुफ्त में इंजेक्शन लगाया जा रहा है, वो नहीं लगवा रहे हैं। बुधवार को भी इनकी संख्या काफी कम रही।

व्हील चेअर पर आई महिला
व्हील चेअर पर आई महिलाRaj Express

3 हजार 11 ने लगवाया द्वितीय डोज :

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को 40 सेंटर्स में वैक्सीनेशन हुआ। इसमें 542 फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कसा ने वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया। वहीं 3 हजार 11 ने द्वितीय डोज लगवाया। अब तक करीब 70 हजार हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है। 60 साल से अधिक और को-मोर्बिड कंडीशन (एक से अधिक रोग वाली स्थिति) के लोगो को 12 सेंटर्स में वैक्सीन लगाया गया। 60 वर्ष से अधिक 3 हजार 320 बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाया, तो 45 से 60 वर्ष के बीच के 434 लोगों ने वैक्सीन लगवाया। इस प्रकार बुधवार को कुल 7 हजार 307 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।

बढ़ेगी केंद्रों की संख्या :

जिस हिसाब से बुजुर्ग वैक्सीनेशन लगवाने आ रहे हैं, उसको देखते हुए जल्द ही वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ेगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बुजुर्गों को गर्मी में परेशानी न हो, इसको लेकर विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी मिले हैं। जिस प्रकार से बुधवार को बुजुर्ग वैक्सीनेशन के लिए परेशान हुए, इस प्रकार से दोबारा परेशान न हो, इसको लेकर प्लानिंग की जा रही है। साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद ही अस्पताल आने के लिए भी लोगों को जागरुक किया जाएगा, ताकि बिना कारण बुजुर्ग परेशान न हों। जिले में 60 साल से अधिक और को-मोर्बिड कंडीशन (एक से अधिक रोग वाली स्थिति) वाले लोगों की संख्या साढ़े आठ लाख मानी जा रही है।70 हजार हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण करने में डेढ़ माह का समय लगा। अब उन्हें दूसरा डोज लगाया जा रहा है। इसके बाद सीनियर सिटीजंस को भी बूस्टर डोज की बारी आएगी। इसके लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाना ही होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com