MP में चुनाव प्रचार अब चरम पर...आज 7 जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज
हाइलाइट्स :
एमपी में चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुंच गया है
BJP के दिग्गज अलग-अलग विधानसभा में ताकत झोक रहे है
आज सीएम शिवराज 7 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे
MP Election 2023: एमपी में चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुंच गया है। BJP के दिग्गज अलग-अलग विधानसभा में ताकत झोक रहे है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे हैं, इसी कड़ी में वे आज 7 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम-
प्रातः 11:00 बजे जनसभा, माड़ा, जिला सिंगरौली (विस देवसर)
दोपहर 12:25 बजे जनसभा, घड़ी, जिला रीवा (विस त्योंथर)
दोपहर 1:30 बजे जनसभा, बीड़ा, जिला रीवा (विस सेमरिया)
दोपहर 2:30 बजे जनसभा, रीवा, जिला रीवा (विस रीवा)
दोपहर 3:40 बजे जनसभा, गुढ़, जिला रीवा (विस गुढ़)
शाम 4:40 बजे जनसभा, अमरपाटन, जिला सतना (विस अमरपाटन)
शाम 7:40 बजे जनसभा, नेहरू नगर, जिला भोपाल (विस भोपाल दक्षिण - पश्चिम)
इसके साथ ही BJP के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है। बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री व बड़े नेता अलग अलग विधानसभाओं में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। VD शर्मा आज जोबट विधानसभा, झाबुआ विधानसभा, सरदारपुर विधानसभा, धार विधानसभा में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे इंदौर-3 विधानसभा में कार्यकर्ता बैठक व जनसंपर्क करने के बाद माहेश्वरी समाज की बैठक को संबोधित करेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया इन जिलों में सभाओं को करेंगे संबोधित :
वही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर जिले के भीतरवार विधानसभा के अंतरी, दतिया, भांडेर, सेवढ़ा, भिंड के लहार, अटेर, मेहगांव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।