Betul में बदली Election Date, बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण लिया फैसला

बैतूल (Betul) में पहले दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव (Election) होना था। अब यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।
Baitul में बदली Election Date, बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण लिया फैसला
Baitul में बदली Election Date, बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण लिया फैसलाRE
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक उम्मीदवार कर सकेंगे नामांकन दर्ज।

  • बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से हुई मृत्यु।

  • मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होने है लोकसभा चुनाव।

Election Dates Changed in Baitul: बैतूल, मध्यप्रदेश। बैतूल (Betul) संसदीय क्षेत्र में चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख बदल दी है। बैतूल (Betul) में पहले दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना (Election) था। अब यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। यहां बहुजन समाज पार्टी (BSP) के चुनावी उम्मीदवार अशोक भलावी (Ashok Bhalavi) की मंगलवार 9 अप्रैल को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके बाद चुनाव की तारीख बदलने का फैसला लिया गया। 

19 अप्रैल तक भरा जा सकेगा नामांकन

चुनाव की तारीख बदलने के अलावा, चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा नामांकन भरने की तारीख का ऐलान भी किया गया है। बसपा (BSP) उम्मीदवार की मृत्यु के बाद, अब नए उम्मीदवारों के लिए 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल रखी गई है।

पिछले चुनाव में भी खड़े हुए थे अशोक भलावी

अशोक भलावी (Ashok Bhalavi) बैतूल से 14 किलोमीटर दूर गांव सोहागपुर के निवासी थे। वे एक साधारण सब्जी व्यापारी थे। 9 अप्रैल को करीब 2 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद भलावी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। अशोक भलावी (Ashok Bhalavi) 2019 में भी बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी थे। हालांकि इन चुनावों में उन्हें सिर्फ 23,573 वोट मिले थे। उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बैतूल लोकसभा सीट से अभी भारतीय जनता पार्टी के दुर्गा दास उइके सांसद है। 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए उनके विरुद्ध कांग्रेस के रामू टेकाम खड़े हुए हैं। 2019 में टेकाम की हार हुई थी।

मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होंगे मतदान

पहला चरण, 19 अप्रैल: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग।

दूसरा चरण, 26 अप्रैल: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम में वोटिंग।

तीसरा चरण, 7 मई: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल में वोटिंग।

4. चौथा चरण, 13 मई: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com