नाली में गड़ा बिजली खंबे का तार बना अवरोधक, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

सिंगरौली। सिंगरौली कोरोना संक्रमण के दौर में भी शहर के कई वार्डों में साफ सफाई अभियान धता साबित हो रहा है। सफ़ाई का हाल बेहाल है नालियां जाम हैं।
नाली में गड़ा बिजली खंबे का तार बना अवरोधक, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
नाली में गड़ा बिजली खंबे का तार बना अवरोधक, कभी भी हो सकती है बड़ी घटनाप्रेम एन गुप्ता

सिंगरौली। सिंगरौली कोरोना संक्रमण के दौर में भी शहर के कई वार्डों में साफ सफाई अभियान धता साबित हो रहा है। सफ़ाई का हाल बेहाल है नालियां जाम हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक वार्ड पचखोरा की जहाँ की नाली में बिजली खंबे के सहारे हेतु तार नाली में बीचो बीच गड़ा है और इसकी वजह से नाली का गंदा पानी निकल नहीं पाता बारिश होते ही सारा पन्नी, प्लास्टिक, बोतल व अन्य कचरे इस तार में उलझ कर रह जाते हैं।आलम यह कि, नाली का पानी नहीं निकल पा रहा और पूरी नाली बजबजा रही और दुर्गंध चारों ओर फैली है। मच्छरों के प्रकोप भी बढ़ गया है, लोगों को मच्छरों के काटने से होने वाली मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का भय सताने लगी है। जबकि सरकार की ओर से कोरोना महामारी के दौर में सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश जारी किया गया है। बावजूद सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।

डीई ने झाड़ा पल्ला - कहा बिजली ऑफिस में जाकर लिखवाई है रिपोर्ट

नाली में गड़े बिजली खंभे के सहारे का तार को लेकर बिजली अधिकारी जो डीई हैं, उनको इस बात की जानकारी दी गई, जिस पर उनका साफ कहना रहा कि, 'बिजली विभाग में जा कर के वहां अधिकारी कर्मचारी हैं रिपोर्ट लिखवाई है, लेकिन बात समझ में नहीं आती कि बिजली अधिकारी को पहले भी इस बात की सूचना दी गई थी और फिर से जानकारी दी गई जिस पर उनको एक्शन लेना चाहिए, लेकिन वे बात को अपने कर्मचारियों के हवाले कर दिया और पल्ला झाड़ लिया कि, कर्मचारियों को वहां जाकर रिपोर्ट लिखवा दीजिए।'

बिजली खंभे का तार जो नाली में गड़ा है, इससे बहुत दिक्कत लोगों को पेश आ रही है। कचरा का पूरा निकास नहीं हो पाता। वहां पर सारा कचरा एकत्र हो जाता है। इसके पहले भी जब पुराने डीई थे, उनको भी इस बात की जानकारी दी गई थी, लेकिन लगभग 2 साल बीत गए और समस्या जस की तस बनी है लेकिन आज तक बिजली विभाग खंबे के तार को नहीं हटा सका। ये तो आलम है अब इसे क्या कहा जाय लापरवाही या फिर कुछ और। लोगों ने अब इस पर कलेक्टर का ध्यानाकर्षण चाहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com