ग्वालियर : ऊर्जा मंत्री ने रासलाखेड़ी पहुंच पीड़ितों की समस्या का किया समाधान

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : ऊर्जा मंत्री तोमर ने आस्था प्रिंस बिहार कालोनी रासलाखेड़ी तहसील बैरसिया में बगैर विद्युत कनेक्शन बिजली बिल आने की खबर पर संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से बात की।
ऊर्जा मंत्री ने रासलाखेड़ी पहुंच पीड़ितों की समस्या का किया समाधान
ऊर्जा मंत्री ने रासलाखेड़ी पहुंच पीड़ितों की समस्या का किया समाधानSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आस्था प्रिंस बिहार कालोनी रासलाखेड़ी तहसील बैरसिया में बगैर विद्युत कनेक्शन बिजली बिल आने की खबर पर संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से बात की। श्री तोमर ने मध्य क्षेत्र विद्युत चीफ इंजीनियर डीपी अहिरवार को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो।

श्री तोमर ने ईटखेड़ी डिवीजन के अंतर्गत लगाए गए नवीन ट्रांसफार्मरों की प्रक्रिया की जांच करने और स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रिंस बिहार कॉलोनी के रहवासियों को जल्द स्थायी कनेक्शन भी दिए जाएं। गौरतलब है कि श्री तोमर मंगलवार की सुबह भोपाल एक्सप्रेस से जैसे ही हबीबगंज स्टेशन पहुंचे और समाचार-पत्र देखा तो उसमें एक खबर छपी थी कि रासलाखेड़ी की एक कॉलोनी में बगैर विद्युत कनेक्शन के बिजली बिल आ रहा है। श्री तोमर स्टेशन से बंगले न आकर सीधे रासलाखेड़ी रवाना हो गए। रासलाखेड़ी पहुंचकर पीड़ितों से मिले और मौके पर ही मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री सहित अन्य अधिकारियों को बुलाया और कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र के सभी अस्थायी विद्युत कनेक्शनों का भी भौतिक सत्यापन करें। उपभोक्ताओं को सही बिजली बिल दिए जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com