शहरों और ग्रामों में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें : शिवराज

भोपाल, मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यहां मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश में शहरों और ग्रामों में सुचारू विद्युत आपूर्ति की स्थिति कायम रहे।
शहरों और ग्रामों में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें : शिवराज
शहरों और ग्रामों में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें : शिवराजSocial Media

हाइलाइट्स :

  • मुख्यमंत्री ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा में दिए निर्देश।

  • लाइनमैन से इंजीनियर तक सभी रहें मुस्तैद।

  • विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण सराहनीय, यह व्यवस्था कायम रहे।

  • विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यहां मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश में शहरों और ग्रामों में सुचारू विद्युत आपूर्ति की स्थिति कायम रहे। विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण में तेजी आई है जो सराहनीय है।

श्री चौहान ने कहा कि यह स्थिति बनाई रखी जाए। विद्युत लाइनमैन से लेकर इंजीनियर तक सभी मुस्तैद रहें। किसानों और शहरी नागरिकों सहित सभी वर्ग के विद्युत उपभोक्ताओं की कठिनाइयों का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनता के हित में पूर्ण सजग होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पारेषण हानि में कमी की भी सराहना की और इस हानि को न्यूनतम करने के प्रयास जारी रखने को कहा।

मुख्यमंत्री ने विद्युत के मितव्ययी उपयोग तथा विद्युत उपभोक्ताओं की सजगता और सतर्कता पर केंद्रित जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई। बैठक में ताप विद्युत संयंत्रों की क्षमता वृद्धि पर भी चर्चा हुई। श्री चौहान को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभाग के कार्यों, नवाचारों और भावी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव वित्त मनोज गोविल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com