हर गांव शिक्षित बने एवं विकास की मुख्य धारा से जुड़े : राज्यपाल

बैतूल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने मंगलवार को बैतूल जिले के आदर्श सोलर ग्राम बाचा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यहां किए गए विकास कार्यों का अवलोकन किया।
तीन महिला समूहों को दो-दो लाख रूपए राशि के स्वीकृति पत्र भेंट किए।
तीन महिला समूहों को दो-दो लाख रूपए राशि के स्वीकृति पत्र भेंट किए।राज एक्सप्रेस, संवाददाता

बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने मंगलवार को बैतूल जिले के आदर्श सोलर ग्राम बाचा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यहां किए गए विकास कार्यों का अवलोकन किया। राज्यपाल ने यहां आदिवासी श्री अनिल उइके के निवास पर भोजन किया। इसके पूर्व उन्होंने ग्राम के स्कूल परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। कार्यक्रम में श्री पटेल ने यहां विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस दौरान सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, उपप्रधान श्री नरेश फाटे, भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव श्री मोहन नागर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

गांवों के विकास से ही देश का विकास :

अपने संबोधन में राज्यपालश्री पटेल ने कहा कि वे प्रकृति की गोद में बसे इस गांव में आकर काफी प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। यहां के ग्रामीणों के लगाव से वे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि देश की आत्मा गांवों में बसती है। गांवों के विकास से ही देश का विकास होगा। सरकार विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित कर ग्रामीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। ग्राम बाचा में सोलर सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभान्वित ग्रामीणों की तरक्की देखकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है। सभी से अपेक्षा है कि वे कोरोना के कहर से सीख लें एवं 'यादा से 'यादा पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करने में सहयोग करें।

हितग्राही हुए लाभान्वित :

राज्यपाल श्री पटेल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़, स्वावलंबी बनाने एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम के तीन महिला समूहों राधिका स्व सहायता समूह, दुर्गा स्व सहायता समूह एवं देवी स्व सहायता समूह को दो-दो लाख रूपए राशि के स्वीकृति पत्र भेंट किए। इस दौरान उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत कु. तन्वी कवड़े (माता श्रीमती परिंदा संजू कवड़े) एवं कु. परी इवने (माता श्रीमती संगीता सुभाष इवने) को हितलाभ के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। मनरेगा योजनांतर्गत पथरीली एवं बंजर भूमि सुधार के लिए जय किसान उपयोजना में ग्राम के चयनित सात हितग्राहियों में से श्री सुनील पूरन कवड़े को योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

आदिवासी के निवास पर किया भोजन :

राज्यपाल ने ग्राम के आदिवासी परिवार श्री अनिल उइके के निवास पर शुद्ध ग्रामीण परिवेश में दोपहर का भोजन किया। इस दौरान सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, उपप्रधान श्री नरेश फाटे, भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव श्री मोहन नागर ने भी उनके साथ भोजन किया। राज्यपाल ने भोजन उपरांत परिवार के परिजनों को शाल भी भेंट किए।

स्कूल परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा :

राज्यपाल ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत में ग्राम के स्कूल परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपा। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से भी उनकी पढ़ाई पर चर्चा की एवं टॉफियां दीं। स्कूल परिसर में ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों पर लगाई गई प्रदर्शनी भी श्री पटेल ने देखीं। इस दौरान स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार साबुन, अचार, पापड़, टमाटर कैचअप, स्कूल यूनिफार्म इत्यादि का अवलोकन किया एवं स्व सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com