इलाज के पर्चे
इलाज के पर्चे RE - Gwalior

मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टर, बांटे न्यूरो से संबंधित बीमारियों के इलाज के पर्चे

इनके पास कोई डिग्री नहीं है, यह पैसे कमाने के लालच में न्यूरो के मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैंं। ऐसे झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाए।

ग्वालियर। शहर से लेकर गांव तक में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। वह अपने आप को न्यूरो स्पेशलिस्ट बताते हुए न्यूरो के मरीजों का उपचार कर रहे हैं और उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वह किस-किस बीमारी का उपचार करते हैं। इसके पर्चे भी उन्होंने गांव से लेकर शहर तक में बंटवा रखे हैं। इसकी शिकायत महेन्द्र गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष शर्मा से की है।

ग्वालियर निवासी महेन्द्र गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष शर्मा से मोहनसिंह नगर, जीएम गार्डन के पीछे चीनोर रोड, डबरा के डॉ.मुरारीलाल शर्मा डॉ.महेन्द्र शर्मा की शिकायत की है। शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि डॉ.मुरारीलाल शर्मा और डॉ.महेन्द्र शर्मा ने गांव से लेकर शहर तक में शीतला क्लीनिक के नाम के पर्चे बंटवायें हैं। पर्चें में उन्होंने अपनी डिग्री छोड़ किन-किन बीमारियों का उपचार करते हैं, उन सभी का जिक्र किया है। गुप्ता ने लिखा है कि इनके पास कोई डिग्री नहीं है। यह पैसे कमाने के लालच में न्यूरो के मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैंं। ऐसे झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाए। ताकि अन्य झोलाछाप चिकित्सक भी मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकें। महेन्द्र गुप्ता ने शिकायत में वह पर्चा भी संलग्न किया है जो शीतला क्लीनिक के संचालक द्वारा शहर और गांव में बटवाये गए हैं।

यह लिखा है पर्चे में

शीतला क्लीनिक के संचालक द्वारा शहर और गांव में बटवाये गए पर्चों में उपचार करने वालों में डॉ. मुरारीलाल शर्मा और डॉ. महेन्द्र शर्मा का नाम लिखा है। इसके साथ ही यह दोनों 9981945102, 9755456852 नम्बर भी लिखे हैं। उन्होंने दवा किया है कि हमारे यहां लकवा फालिस, सुन्नपन, मुंह की फालिस, मुंह का टेड़ा हो जाना, हकलाना, बाय, गठिया बाय, कुलंग बाय, कंधे की जकड़न, घुटने जोड़ों व कमर में दर्द, जोड़ों से आवाज आना, कम्पवात (हाथ व पैरों का कांपना), छींके आना, बार बार जुकाम होना या जुकाम बना रहना, नाक की हड्डी बढ़ना, एलर्जी, दमा, श्वांस रोग, बवासीर, गुप्त रोग, धात (ल्यूकोरिया), शुगर, बद हजमी, मरी जुराई, मलेरिया, टायफाईड, आदि का इलाज सफलता पूर्वक किया जाता है। साथ ही लिखा है कि धूम्रपान द्वारा मुंह में होने वाले छाले व सफेद छाले एवं अन्य मुंह की बीमारियों व दंत रोग संबंधी सभी का निदान एवं इलाज सफलतापूर्वक किया जाता है। जबड़े के जोड़ में सूजन, मुंह खोलते समय जबड़े का अटकना व जबड़े के जोड़ों में आवाज का आना । का भी उपचार किया जाता है।

उपचार ही नहीं प्रार्थना भी करते हैं....

शीतला क्लीनिक के पर्चे पर लिखा है कि प्रत्येक अमावस्या को सुबह 8 से 1 बजे तक शाम 3 से रात्रि 9 बजे तक आपके शीघ्र अच्छे स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना करते हैं।

क्या कहते हैं अपने आप को डॉक्टर बताने वाले डॉ.महेन्द्र शर्मा ...

पर्चे पर लिखे नम्बर 9981945102 पर फोन लगया तो उन्होंने अपने आप को डॉ.महेन्द्र शर्मा बताया। जब उनसे पूछा गया कि आप किन बीमारियों का उपचार करते हैं। तो उन्होंने पर्चे में लिखी सारी बीमारियों का उपचार करने का दावा किया। आप ने कौन सी डिग्री या डिप्लोमा किया है, जो आप न्यूरो मरीजों का उपचार कर रहे हैं? यह सुनते ही उन्होंने थोड़ी देर से फोन लगाने की बात कहते हुए फोन काट दिया।

इनका कहना है

अभी मेरे पास इसकी शिकायत नहीं आई है। आपके द्वारा यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है, जो की काफी गंभीर है। मैं इसको दिखवता हूं और कार्रवाई करने के आदेश देता हूं। क्योंकि मरीज की जान से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है।

डॉ.मनीष शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com