मांडू में 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक आयोजित होगा महोत्सव
मांडू में 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक आयोजित होगा महोत्सवRaj Express

मांडू में 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक आयोजित होगा महोत्सव : शुक्ला

भोपाल, मध्यप्रदेश : देश-विदेश के पर्यटक प्रदेश में करेंगे नए साल की शुरुआत। पर्यटन बोर्ड ने की भव्य मांडू महोत्सव की तैयारियां।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मप्र पर्यटन बोर्ड ने मांडू महोत्सव की तिथियों की घोषणा कर दी है। हाल ही मे मांडू को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में भी शामिल किया गया है। बोर्ड के प्रबंध निदेशक शिवशेखर शुक्ला ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ऐतिहासिक शहर मांडू में आगामी 30 दिसंबर से 03 जनवरी तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शुक्ला ने कहा कि मांडू महोत्सव में हम यात्रियों और पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मध्यप्रदेश सरकार और ई-फैक्टर एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मांडू का ऐतिहासिक विरासत उत्सव 30 दिसंबर से शुरू होगा।

श्री शुक्ला ने बताया कि दुनिया में आकर्षण को प्रतिध्वनित करने वाला जीवंत शहर, मांडू अपनी विरासत, संस्कृति, वास्तुकला और जीवाश्म विज्ञान के इतिहास के लिए जाना जाता है। यह महोत्सव मांडू को पहले की तरह प्रदर्शित करेगा, जिसमें क्यूरेटेड ऐतिहासिक सैर, अनुभवात्मक साइकिल यात्राएं, पारंपरिक लोक कलाएं, फोटो प्रतियोगिताएं, एक खंबा महल में योग, पाक कलाएं,कला और शिल्प, संगीतमय सोरी और बहुत कुछ शामिल हैं। गर्म हवा के गुब्बारों से हवाई सफर शहर के किलों और खंडहरों की खोज करने के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा, जबकि रीवा कुंड में शाम को मां नर्मदा आरती उत्सव में चार चांद सा लगा देगी। मांडू आने वाले लोग सुबह के योग के बाद साइकिलिंग टूर, हेरिटेज वॉक और इंस्टाग्राम टूर कर सकते हैं। ग्रामीण पर्यटन भ्रमण पर्यटकों को शहर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों के प्रति आकर्षित करेगा। इसके साथ ही डायनासोर पार्क में सितारों को देखने का अनुभव भी जोड़ा गया है। महोत्सव के तीसरे संस्करण के बारे में बोलते हुए, शिव शेखर शुक्ला ने कहा, मांडू एक ऐतिहासिक शहर है, जो भारत के विरासत पर्यटन मानचित्र में तेजी से प्रमुख हो रहा है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयास में राज्य सरकार और मप्र पर्यटन बोर्ड ने राज्य की सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की हैं। इंदौर के करीब स्थित मांडू की अनूठी संस्कृति और विरासत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com