रविवार को नहीं खुले फीवर क्लीनिक, जांच के लिए परेशान हुए मरीज
रविवार को नहीं खुले फीवर क्लीनिक, जांच के लिए परेशान हुए मरीजRaj Express

ग्वालियर : रविवार को नहीं खुले फीवर क्लीनिक, जांच के लिए परेशान हुए मरीज

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री द्वारा रविवार सुबह 8 से रात 8 बजे तक क्लीनिक खोलने के दिए गए हैं आदेश। निरीक्षण करने निकले नॉडल अधिकारी को गेट पर मिला ताला।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे सातों दिन फीवर क्लीनिक खोलने के आदेश दिए हैं। शहरी क्षेत्रों में इन क्लीनिकों का हर हाल में खोला जाना है। लेकिन सीएमएचओ की लापरवाही के चलते क्लीनिकों पर ताले लगे हुए हैं। रविवार को शिकायत मिलने पर डॉ. मनोज कौरव ने फीवर क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंत नगर एवं गुढ़ा गुढी के नाके पर स्थित फीवर क्लीनिकों में ताला डला मिला। इन दोनों फीवर क्लीनिकों पर पदस्थ डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ को नोटिस जारी किए जायंगे।

आम जनता में कोरोना का भय नहीं है। यही वजह है कि सुबह से लेकर रात तक सड़क पर भीड़ जमा रहती है और कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग भी लापरवाही बरत रहा है। न तो फीवर क्लीनिक समय पर खुल रहे हैं और न ही उपचार ठीक से मिल रहा है। इस बात की शिकायत सीएम हेल्प लाईन पर भी की जा रही थी। शिकायत को देखते हुए नॉडल अधिकारी डॉ. मनोज कौरव रविवार सुबह 11.30 बजे फीवर क्लीनिकों का औचक निरीक्षण करने निकले। इस दौरान पंत नगर एवं गुढ़ा गढ़ी के नाके पर स्थित फीवर क्लीनिक बंद मिले। इन क्लीनिकों पर डॉक्टर सहित तीन लोगों का स्टाफ ड्यूटी पर होना चाहिए था। लेकिन ताला लगा हुआ था जिसके चलते कई लोग बिना जांच के वापस जा रहे थे। नॉडल अधिकारी ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी है। सोमवार को दोनों फीवर क्लीनिकों पर मौजूद स्टाफ को नोटिस जारी किए जायंगे।

इनका कहना है :

फीवर क्लीनिक सात दिन 24 घंटे खोले जाने हैं। इस संबंध में शासन द्वारा आदेश भी जारी किए गए थे। इसी तारतम्य में रविवार को फीवर क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया था। इसमें पंत नगर एवं गुढ़ा गुढी के नाके पर स्थित फीवर क्लीनिक बंद मिले। इन क्लीनिकों पर पदस्थ स्टाफ को सोमवार को नोटिस जारी करके जबाव मांगा जायगा।

डॉ. मनोज कौरव, नॉडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com