MP बजट सत्र का पांचवां दिन आज, किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा

MP Budget Session 2024 Update : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार को घेरते हुए कहा, एमएसपी सबसे बड़ी चीज है, हर किसान को गारंटी होनी चाहिए।
MP बजट सत्र का पांचवां दिन आज
MP बजट सत्र का पांचवां दिन आजRaj Express

हाइलाइट्स

  • एमपी विधानसभा में विपक्ष ने नारेबाजी के साथ किया हंगामा।

  • कांग्रेस विधायक सोलंकी ने सड़क की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया।

  • विधायक अभय कुमार मिश्रा ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की मांग की।

MP Budget Session 2024 Update : भोपाल, मध्यप्रदेश। मंगलवार को मध्यप्रदेश बजट सत्र का पांचवां दिन है। सत्र की कार्रवाई के दौरान विपक्ष के नेताओं ने किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा किया साथ ही जमकर खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, प्रश्नकाल के दौरान महिला विधायकों ने भी अपने सवाल पटल पर रखें।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के आंदोलन को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा, मध्य प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है। किसान ही आर्थिक गतिविधि बनाते हैं। किसानों के जेब मे पैसा हो तो गांव के किराने की दुकान चलती है। एमएसपी सबसे बड़ी चीज है। हर किसान को गारंटी होनी चाहिए।

वहीं कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने सड़क की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। इस पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सदन को बताया कि जल्द ही मोबाइल ऐप की मदद से गड्ढे भरे जाएंगे। आम लोग गड्ढों के फोटो मोबाइल से खींचकर एप में भेजेंगे। यह तस्वीर संबंधित जिले के अधिकारियों के पास पहुंच जाएगी। तय समय सीमा में इन सड़कों की मरम्मत करनी होगी। उनकी जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है। मरम्मत के बाद अफसर को ही फोटो भी अपलोड करनी होगी कि काम पूरा हो गया है।

विधायक अभय कुमार मिश्रा ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की मांग की। चर्चा के दौरान मिश्रा ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को मिलने वाली राशि पर्याप्त नहीं है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी उनकी मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए। इस पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि बीते समय में वेतन तीन गुना बढ़ाया जा चुका है। इस समय इस मद के लिए कोई प्रस्ताव सरकार के पास लंबित नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com