MP Budget 2024: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया मोहन सरकार का पहला अंतरिम बजट

MP Budget 2024: आज सोमवार को मध्य प्रदेश बजट पेश हुआ, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार का पहला अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश किया है।
MP Budget 2024
MP Budget 2024Social Media

हाइलाइट्स :

  • आज सोमवार को पेश हुआ मध्य प्रदेश बजट

  • वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मोहन सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश किया है

  • जगदीश देवड़ा बोले- प्रदेश सरकार मोदी की गारंटी पर काम कर रही

MP Budget 2024: आज सोमवार को मध्य प्रदेश बजट पेश हुआ, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार का पहला अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश किया, यह अंतरिम बजट चार माह (1 अप्रैल से 31 जुलाई 2024) हेतु लागू रहेगा।

सभी वर्गों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया अंतरिम बजट

अंतरिम बजट सभी वर्गों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट (लेखानुदान) के माध्यम से विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक विभिन्न योजनाओं में राशि व्यय करने के लिए आवंटित की गई है। वही मोहन सरकार लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी।

प्रदेश सरकार मोदी की गारंटी पर काम कर रही है: जगदीश देवड़ा

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा जगदीश देवड़ा बोले- अंतरिम बजट में सभी योजनाओं के लिए प्रावधान है। "प्रदेश सरकार मोदी की गारंटी पर काम कर रही है" लेखानुदान का उद्देश्य "अंतिम आपूर्ति" की स्वीकृति होने तक सरकार के क्रियाकलाप को जारी रखना है।

बजट का विवरण:

  • 2024-25 बजट अनुमान में कुल राजस्व प्राप्तियां 2,52,268.03 करोड़

  • 2024-25 में राज्य कर से राजस्व प्राप्तियां 96,553.30 करोड़ रुपए

  • 2024-25 में गैर कर राजस्व प्राप्तियां 18,077.33 करोड़

  • 2024-25 में बजट अनुमान में राजस्व व्यय 2,51,825.13 करोड़ रुपए

  • 2023-24 में पुनरीक्षित अनुमान में राजस्व व्यय 2,31,112.34 करोड़ रुपए

  • 2024-25 बजट अनुमान में राजस्व आधिक्य 442.90 करोड़

  • 2024-25 में कुल पूंजीगत प्राप्तियां का बजट अनुमान 59,718.64 करोड़ रुपए

  • 2024-25 में कुल पूंजीगत परिव्यय का बजट अनुमान 59,342.48 करोड़ रुपए

बजट का डिटेल्स
बजट का डिटेल्सSocial Media

विधानसभा में लेखानुदान पेश किए जाने के पूर्व देवड़ा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि, आज वे सदन में एक अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक के लिए लेखानुदान पेश करने जा रहे हैं। ये लेखानुदान वेतन-भत्ते, पेंशन, आवश्यक खर्च एवं जो योजनाएं चल रही हैं, उसके लिए होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक अनुमान रखा गया था, जो विधानसभा में पारित हो चुका है। 30 हजार 265 करोड़ रुपए का ये अनुमान 31 मार्च 2024 तक के लिए था। आज पेश किया जाने वाला लेखानुदान एक अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक के लिए होगा। लेखानुदान प्रस्तुत करने के बाद उस पर चर्चा होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com