भोपाल में फिट इंडिया प्रोग्राम आयोजित, डीजीपी जौहरी ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी वासियों को फिट रहने का संदेश देते हुए आज फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे डीजीपी विवेक जौहरी ने हरी झंडी दिखाई है।
भोपाल में फिट इंडिया प्रोग्राम आयोजित
भोपाल में फिट इंडिया प्रोग्राम आयोजितSyed Dabeer Hussain-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां धीरे- धीरे टलता जा रहा है वहीं संकटकाल के बीच ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश को सही दिशा देने के लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं, इस बीच ही राजधानी वासियों को फिट रहने का संदेश देते हुए आज फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे भोपाल के डीजीपी विवेक जौहरी ने हरी झंडी दिखाई है।

डीजीपी विवेक जौहरी ने कही ये बात

इस संबंध में, आज यानि रविवार को राजधानी के डीजीपी विवेक जौहरी ने भोपाल में 15 किलोमीटर लंबे साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मीडिया के समक्ष बयान जारी करते हुए कहा कि, "मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग को बधाई देना चाहता हूं। फिटनेस के लिए साइकिल चलाने से बेहतर कुछ नहीं है। "

कार्यक्रम में एक हजार से अधिक सायक्लिस्ट ने लिया भाग

इस संबंध में बताते चले कि, कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 15 किलोमीटर की इस सायक्लोथॉन में लगभग एक हजार से अधिक सायक्लिस्ट ने भाग लिया। खेल संचालक जैन ने बताया कि सायकिल चलाना सेहत के लिए तो लाभदायक है ही, पर्यावरण को भी प्रदूषण से मुक्त करने में यह सहायक है। नियमित सायक्लिंग से इम्यूनिटी में भी बढ़ोतरी होती है। बताते चलें कि, राजधानी के अलावा यह आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com