कोरोना कोहराम : PM की भाषा में बोले शिवराज, यह कार्यक्रम किया रद्द

मध्यप्रदेश में मचे सियासी संग्राम के बीच कोरोना की हुई दस्तक, आगामी दिन होने वाले जनता कर्फ्यू को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने की अपील।
PM की भाषा में बोले शिवराज
PM की भाषा में बोले शिवराजSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जहां सियासी संकट के बादल बीते दिन के घटनाक्रम के साथ छंटने लगे हैं। वहीं, कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते जहां प्रदेश के जबलपुर में 4 केस पॉजिटीव पाए गए वहीं सरकार और प्रशासन ने लोगों को सतर्क और जागरूक रहने के निर्देश दिए हैं। इस बीच ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू वाले आह्वान को दृष्टिगत करते हुए जनता से कर्फ्यू में शामिल होने की अपील की।

जनता से की एकजुट होने की अपील

इस संबंध में वी़डियो जारी करते हुए भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, सभी प्रदेश वासियों से अपील करता हूं कि, प्रधानमंत्री मोदी जी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है, जनता से अनुरोध है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहें, सावधानी में ही हम सब की सुरक्षा है आज चिंता का विषय है इसको नियंत्रण करना जरुरी है, प्रधानमंत्री जी ने जनता से यह आग्रह किया है कि भीड़ इकट्ठी न करें, बड़े कार्यक्रमों का आयोजन न करें। इसलिए मैंने फैसला किया में सामूहिक भोजन का कार्यक्रम रद्द कर रहा हूं।

सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे शिवराज

इस संबंध में दिनभर चले सियासी घटनाक्रम के बाद रात में भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के कमलनाथ और केयरटेकर से मिलने उनके श्‍यामला हिल्‍स स्थित बंगले पर मिलने पहुंच गए आवास पर पहुंचे। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जो आज राज्य विधानसभा में होना था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com