पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानSocial Media

पूर्व सीएम चौहान का कमलनाथ सरकार पर तीखा वार

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गुरूवार को कमलनाथ सरकार के खिलाफ नसरुल्लागंज में तहसील का घेराव किया। साथ ही सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, हम सब मिलकर काम करेंगे। हम यह सोचें कि कैसे सबको साथ लेकर चलें। हम बरगद के पेड़ न बनें, जिसके नीचे कोई और पनप न पाए बल्कि हम सबको पनपाने का काम करें।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के एक मंत्री जी धक्का मारकर कह रहे हैं कि इस व्यक्ति को यहां से हटाओ, एक मंत्री कह रहे हैं कि सांसद को बाहर निकाल दो। यह अहंकार है। अहंकारी व्यक्ति कोई बड़ा काम नहीं कर सकता है। दम हो तो नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी जैसा मंडल खड़ा करो कि पूरी दुनिया देखे कि मंडल हो तो ऐसा।

सभा को संबोधित करते हुए आगे शिवराज सिंह ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, अन्याय की अति हो गई है। जनता को धमकी दी जा रही है कि केस करवा देंगे, घर तुड़वा देंगे। आज हम सरकार को चेतावनी देने आये हैं कि कानून का दुरुपयोग कर लोगों को डराने की कोशिश की तो हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा, हम हर जुल्म के खिलाफ लड़ेंगे। जनता जब अपनी पर आती है, तो सिंहासन पांव के नीचे रौंदकर माटी में मिला देती है, ताज उखाड़ देती है, धूल में मिला देती है। यह अहंकार नहीं चलता है।

मैं अफसरों से कहना चाहता हूं कि सरकार के कहने पर डराने-धमकाने की कोशिश मत करो, ये सरकारें तो आती-जाती रहती हैं, इसलिए नियमों का पालन करो। नसरूल्लागंज में तहसील के घेराव के पश्चात जन समस्याओं का प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की। यदि सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई और कुछ लंबित रह गया, तो अगले महीने कलेक्ट्रेट को घेरेंगे। हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com