Ramdayal Ahirwar Passed Away
Ramdayal Ahirwar Passed AwaySocial Media

मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामदयाल अहिरवार का हुआ निधन, वीडी शर्मा ने जताया दुःख

Ramdayal Ahirwar Passed Away: एमपी से एक दुखद खबर सामने आई है कि, मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामदयाल अहिरवार का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है।

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश से सामने आई एक दुखद खबर

  • प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामदयाल अहिरवार का निधन हो गया है

  • 75 साल की उम्र में रामदयाल अहिरवार ने दुनिया को अलविदा कह दिया

Ramdayal Ahirwar Passed Away: एमपी से एक दुखद खबर सामने आई है कि, मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामदयाल अहिरवार का रविवार को निधन हो गया है, 75 साल की उम्र में रामदयाल अहिरवार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

महाराजपुर एवं चंदला क्षेत्र से भाजपा विधायक रहे थे रामदयाल अहिरवार

मिली जानकारी के मुताबिक, बीमारी के चलते रामदयाल अहिरवार का आज 13 अगस्त को निधन हो गया, वे छतरपुर की विश्वनाथ कॉलोनी में रहते थे, रामदयाल अहिरवार महाराजपुर एवं चंदला क्षेत्र से भाजपा विधायक रहे थे। सोमवार के दिन उनकी जन्म स्थली महाराजपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

रामदयाल अहिरवार के निधन पर वीडी शर्मा, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अन्य ने दुःख जताया है-

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर लिखा- चन्दला विधानसभा से पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रामदयाल अहिरवार के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है, क्षेत्र के विकास एवं संगठन के विस्तार में स्वर्गीय रामदयाल जी का योगदान अविस्मरणीय है।

श्रद्धेय रामदयाल का निधन संगठन एवं चन्दला विधानसभा के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकमय परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि।

पूर्व विधायक रामदयाल के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है: रामेश्वर शर्मा

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट लिखा- प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे, चन्दला विधानसभा से पूर्व विधायक रामदयाल अहिरवार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर दिव्यात्मा को श्रीधाम में स्थान दें व शोक संतृप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com