पूर्व MLA गिरजाशंकर आज ग्रहण करेंगे कांग्रेस की सदस्यता
पूर्व MLA गिरजाशंकर आज ग्रहण करेंगे कांग्रेस की सदस्यताSocial Media

पूर्व MLA गिरजाशंकर आज समर्थकों के साथ कमलनाथ के समक्ष ग्रहण करेंगे कांग्रेस की सदस्यता, करेंगे शक्ति प्रदर्शन

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा का आज से नया राजनीतिक सफर शुरू होने जा रहा है। शर्मा आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्य ग्रहण करेंगे।

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा का आज से नया राजनीतिक सफर शुरू होने जा रहा है। शर्मा आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्य ग्रहण करेंगे। श्री शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें कई दिनों से चल रही थी, इसके पहले उनकी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा भी हो चुकी है और आज वह सैकड़ो वाहनों के काफलें के साथ भोपाल पहुंचकर कांग्रेस का हाथ संभालेंगे। एसएनजी स्टेडियम एवं गुप्ता ग्राउंड पर शर्मा के समर्थक एकत्रित होंगे और वाहनों के काफिलें के साथ एक कतार में भोपाल पीसीसी कार्यालय पहुंचेंगे।

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा लगभग दो हजार गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंच रहे हैं, जिसमें उनके समर्थकों में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र के लोग भी शामिल होंगे। इसके अलावा आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। बता दें कि गिरिजाशंकर शंकर शर्मा का कांग्रेस में जाने से होशंगाबाद संभाग और जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

सदस्यता ग्रहण करने के बहाने शक्ति प्रदर्शन भी

पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा नर्मदापुरम संभाग में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से रहे हैं। समूचे जिले में खासकर ग्रामीण अंचलों में उनका व्यक्तिगत प्रभाव है। चुनाव के ठीक पहले उनके कांग्रेस में जाने को भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही शर्मा अपनी जमीनी पकड़ और लोकप्रियता का शक्ति प्रदर्शन भी करने जा रहे हैं।

नर्मदापुरम से उनके 10000 से ज्यादा समर्थक 1500 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचेंगे। दरअसल यह शक्ति प्रदर्शन भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी एक संदेश देने की कोशिश है कि उनका कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए नफे का, जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए घाटे का सौदा है। शहर सहित जिले भर में चर्चा है कि प्रदेश में उनके लगभग 10 से 15 हजार समर्थक पीसीसी कार्यालय पहुंचेंगे। यह प्रदेश और जिले में पहला ऐसा कार्यक्रम है जो अभी तक ऐसे नेता के साथ इतनी बड़ी फौज और अपने समर्थन के साथ इतनी संख्या में कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com