पूर्व सासंद प्रेमचंद गुड्डु ने सिंधिया को लेकर किया खुलासा
पूर्व सासंद प्रेमचंद गुड्डु ने सिंधिया को लेकर किया खुलासाSyed Dabeer -RE

सियासी खुलासा : इस वजह से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए गुड्डू

मध्यप्रदेश में एक ओर कोरोना संकट का प्रकोप अब तक जहां बरकरार वही राजनीतिक जगत में सियासी कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में एक ओर कोरोना संकट का प्रकोप अब तक जहां बरकरार वहीं राजनीतिक जगत में सियासी कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है। हाल ही में पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस वापसी के बाद की खबरों से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जहां इस दल बदल प्रक्रिया के कारण के तौर पर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सामने आया है।

फिर से घर वापसी की ओर बढ़ाए कदम

आपको बता दे कि, मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव देखते हुए प्रेमचंद गुड्डू घर वापसी कर रहे हैं। जहां करीब 30 साल तक कांग्रेस में रहे पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने ठीक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था। अब वही प्रेमचंद गुड्डू कह रहे हैं कि उन्होंने भाजपा से 9 फरवरी को ही इस्तीफा दे दिया था। प्रेमचंद गुड्डू ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि वह उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

अपने खुलासे से सिंधिया को लिया घेरे में

इस संबंध में, पूर्व सांसद प्रेमचंद्र गुड्डु ने कांग्रेस में वापसी की वही इन सब प्रक्रिया में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरते हुए कहा कि, सिंधिया की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने पार्टी छोड़ी थी, बताया कि, प्रेमचंद गुड्डू के मुताबिक जब वो सांसद थे तब सिंधिया केंद्र में मंत्री थे, उन्होंने मुझे एक भी योजना में मेरी लोकसभा के लिए फायदा नहीं दिया। कांग्रेस में घर वापसी पर में बहुत खुश हूं और सभी 24 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करूंगा,पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी उसको निभाने का काम करूंगा।

विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवारी तय

आपको बता दें कि, प्रेमचंद गुड्डू की वापसी के बाद उनके सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार होना भी लगभग तय हो गया है, वहीं इसके विपरीत सावेर सीट से बीजेपी की तरफ से मौजूदा मंत्री तुलसीराम सिलावट उम्मीदवार होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com