उदयपुरा रायसेन में चिंकी-बराज परियोजना का शिलान्यास
उदयपुरा रायसेन में चिंकी-बराज परियोजना का शिलान्यास RE-Bhopal

5839 करोड़ की लागत से बनने वाली सिंचाई परियोजना का होगा शिलान्यास - CM 23 सितम्बर को करेंगे शिलान्यास

MP News: इस सिंचाई परियोजना में नर्मदा नदी से पंप-हाऊस के माध्यम से पानी लिफ्ट कर प्रेशराइज्ड पाइप प्रणाली और स्कॉडा तकनीकी द्वारा सिंचाई की जा सकेगी।

हाइलाइट्स :

  • परियोजना से क्षेत्र के 243 गांवों की 70 हजार से अधिक हेक्टेयर भूमि को जल उपलब्ध होगा।

  • 190 करोड़ 11 लाख रूपए की सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्पलेक्स फेस-2 का भूमि-पूजन।

  • प्रेशराइज्ड पाइप प्रणाली और स्कॉडा तकनीकी द्वारा सिंचाई की जा सकेगी।

भोपाल,मध्यप्रदेश । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 सितम्बर को उदयपुरा रायसेन में 5839 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली चिंकी-बराज एवं बौरास-बराज परियोजना का शिलान्यास तथा 190 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीहोर के भैरूंदा तहसील की सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्पलेक्स फेस-2 का भूमि-पूजन करेंगे। चौहान सीहोर की नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल प्रदाय का शुभारंभ भी करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में कार्यक्रम की तैयारी बैठक ली। उल्लेखनीय है कि चिंकी-बौरास बराज सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के 243 गांवों की 70 हजार से अधिक हेक्टेयर भूमि को जल उपलब्ध होगा। सीप परियोजना से भैरूंदा तहसील के 26 ग्रामों की 13 हजार 457 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना में नर्मदा नदी से पंप-हाऊस के माध्यम से पानी लिफ्ट कर प्रेशराइज्ड पाइप प्रणाली और स्कॉडा तकनीकी द्वारा सिंचाई की जा सकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com