प्रदेश के चार ताप विद्युत गृहों ने किया 4447 मेगावाट विद्युत उत्पादन : ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के चार ताप विद्युत गृहों द्वारा 97.31% पीएलएफ अर्जित किया गया। यह प्रदेश में ताप विद्युत उत्पादन का अभी तक का सर्वाधिक पीएलएफ है।
प्रदेश के चार ताप विद्युत गृहों ने किया 4447 MW विद्युत उत्पादन
प्रदेश के चार ताप विद्युत गृहों ने किया 4447 MW विद्युत उत्पादनSocial Media

जबलपुर, मध्यप्रदेश। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के चार ताप विद्युत गृहों द्वारा 97.31 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर पीएलएफ अर्जित किया गया। यह प्रदेश में ताप विद्युत उत्पादन का अभी तक का सर्वाधिक पीएलएफ है। जिस समय यह पीएलएफ अर्जित किया गया, उस समय प्रदेश के चारों ताप विद्युत उत्पादन गृह द्वारा 4447 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया गया। वर्तमान में प्रदेश में ताप विद्युत उत्पादन की उपलब्ध क्षमता 4570 मेगावाट है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा यह उपलब्धि अर्जित करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर एवं श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के सभी अभियंताओं तथा कार्मिकों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि, विद्युत अभियंता और कार्मिक इसी प्रकार कर्त्तव्य तथा समर्पण की भावना से कार्य करते हुए प्रदेश में रोशनी के लिए 24 घंटे एवं कृषि कार्य के लिये 10 घंटे बिजली प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।

पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्शिरयल प्रतीश कुमार दुबे ने बताया कि 2520 मेगावाट स्थापित क्षमता के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया-खंडवा द्वारा आज उस समय नया रिकार्ड कायम किया गयाए जब इस ताप विद्युत गृह के द्वारा अपनी स्थापित क्षमता से अधिक 2550 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया गया। विद्युत गृह द्वारा 101 प्रतिशत पीएलएफ हासिल किया गया।

प्रतीश कुमार दुबे ने जानकारी दी है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट की दोनों इकाइयों ने अपनी स्थापित क्षमता के मुकाबले 502 मेगावाट उत्पादन किया। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने आज 206 मेगावाट और संजय गांधी ताप विद्युत गृह, क्षमता 1340 मेगावाट ने 1189 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com