Betul :  सेल्फी लेते हुए झरने में गिरी छात्रा, हादसे में गवाई जान
Betul : सेल्फी लेते हुए झरने में गिरी छात्रा, हादसे में गवाई जानKavita Singh Rathore - RE

Betul : सेल्फी लेते हुए झरने में गिरी छात्रा, हादसे में गवाई जान

मध्य प्रदेश के बैतूल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां, गुरुवार की दोपहर एक युवती सेल्फी लेते हुए झरने में गिर कर बह गई। इस हादसे में लड़की की मौत हो गई है। जानिए, क्या है पूरा मामला।

बैतूल, मध्य प्रदेश। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का कहर हल्का बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में देश में अन्य कारणों से होने वाली मौत का सिलसिला भी जारी है। क्योंकि आये दिन सड़क हादसों और अलग-अलग तरह की दुर्घटनाओं की खबरें लगातार सामने आ ही रही हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के बैतूल से सामने आई है। यहां, गुरुवार की दोपहर एक युवती सेल्फी लेते हुए झरने में गिर कर बह गई। इस हादसे में लड़की की मौत होने की पुष्टि हुई है। जानिए, क्या है पूरा मामला।

क्या है मामला :

आप हो या हम, आज जब भी कोई किसी भी सुन्दर स्थल पर जाते है तो फोटोज क्लिक करने का क्रेज सभी को होता है और अब तो सेल्फी का टाइम है तो लोग सेल्फी लेना बहुत पसंद करते है, लेकिन किसी को पता नही रहता अगले पल क्या होने वाला है और हादसे किसी को बता कर नहीं होते, इसलिए हमे हर हाल में ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, बैतूल से एक हादसे कि खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत एक कॉलेज की छात्रा की जान सेल्फी लेते समय चली गई। वह बैतूल खेड़ी सांवलीगढ़ के पास स्थित हनुमान मंदिर झरने के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ घुमने आई थी और अपने मोबाइल से सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह झरने में गिर गई। कुछ ही देर में वह डोह में डूब गई और उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर SDERF की टीम घटना स्थल पर पहंची और छात्रा का शव को निकाला गया।

कोई भी बचा नहीं पाया :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय मयूरी आर्य बैतूल के कॉलेज में सेकंड ईयर में पढ़ाई करने के लिए यहां रहती थी। वह चिचोली की रहने वाली थी। गुरुवार को वह अपनी कॉलेज लगभग 6 अन्य छात्राओं के साथ खेड़ी के पास स्थित झरना देखने के लिए गई थी। बता दें, यह झरना बाका खोदरा से ताप्ती जाने वाले मार्ग पर लोखंडी पुलिया के पास है। सभी छात्राएं इस झरने और वहां के सुंदर नजारों को सेल्फी में कैद करने में लगी थी। इतने में मयूरी का पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर झरने में जा गिरी। उसके साथ आई एक भी छात्रा को तैरना नहीं आता था। इसलिए कोई भी उसे नहीं बचा पाया।

छात्राओं ने 100 डायल को दी जानकारी :

अन्य छात्राओं ने 100 डायल को तुरंत जानकारी दी। सूचना मिलते ही कॉन्स्टेबल महादेव राव अड़लक और चंद्रकिशोर रघुवंशी झरने के पार पहुंचे। उन्होंने SDERF टीम को खबर दी, लेकिन जब तक SDERF की टीम मौके पर पहुंची छात्रा की मौत हो चुकी थी। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को निकाला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com