ग्वालियर से नई फ्लाइट आज से
ग्वालियर से नई फ्लाइट आज सेSocial Media

MP के लोगों के लिए खुशखबरी: हवाई मार्ग से अयोध्या से जुड़ा ग्वालियर, पहली फ्लाइट आज से...

मध्यप्रदेश। एमपी के निवासियों के लिए एक खुशखबरी की खबर सामने आई है कि, आज ग्वालियर से अयोध्या जाने के लिए हवाई सेवा शुरू की जा रही है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए खुशखबरी

  • राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एमपी को ये बड़ी सौगात

  • आज ग्वालियर से अयोध्या जाने के लिए हवाई सेवा शुरू

मध्यप्रदेश। एमपी के निवासियों के लिए एक खुशखबरी की खबर सामने आई है कि, आज ग्वालियर से अयोध्या जाने के लिए हवाई सेवा शुरू की जा रही है। हवाई सेवा के शुरु होने से ग्वालियर के लोग अयोध्या तक का सफर आसानी से तय कर पाएंगे।

CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ:

आज हवाई सेवा के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचेगे और 2:45 बजे ग्वालियर-बैंगलोर फ्लाइट का उद्घाटन और हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। बता दें, बीते दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सेवा शुरु होने की जानकारी दी थी और कहा था- एयर इंडिया एक्सप्रेस के सहयोग से ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच नए वर्ष में अतरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी।

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जिले को ये बड़ी सौगात मिली रही है। अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में कई शहरों से अयोध्या जाने के लिए सेवाएं भी शुरू की गई हैं। इस बीच ग्वालियर से अयोध्या के लिए एयर कनेक्टिविटी शुरू की जा रही है। इसकी शुरूआत 16 जनवरी आज से की जाएगी। 

एयर इंडिया एक्सप्रेस नई हवाई सेवा की शुरुआत:

एयर इंडिया की यह उड़ान बेंगलुरु से ग्वालियर, ग्वालियर से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या को बीच संचालित होगी। यह फ्लाइट सुबह 8.15 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए उड़ान भर 9.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। सुबह 10 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी, 11.20 बजे अयोध्या पहुंचेगी। बताया जा रहा है, कि यह सेवा अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com