चमाचम होंगी सड़कें
चमाचम होंगी सड़केंSocial Media

GOOD NEWS: 900 करोड़ से चमाचम होंगी नर्मदापुरम की सड़कें, आवाजाही होगी आसान

खस्ताहाल सड़कों और पुलिया के कारण आवागमन बाधित रहता था लेकिन यह समस्या दूर हो जाएगी। ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी चमाचम होने से वाहन फर्राटे के साथ दौड़ते नजर आएंगे।

नर्मदापुरम। चुनावी वर्ष में विकास सरपट भाग रहा है। विकास की इस रफ्तार के साथ नर्मदापुरम भी शीघ्र ही कदमताल करता नजर आएगा।  जिले की सड़कों और पुलियाओं के उन्नन के लिए 840 करोड़ रू. की मंजूरी दी गई है। स्थाई समिति से अनुमोदित होने के बाद लगभग 17.46 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गई है। वित्तीय स्वीकृति का बड़ा काम हो चुका, अब तकनीकी स्वीकृति के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

नर्मदापुरम के इलाकों में खस्ताहाल सड़कों और पुलिया के कारण आवागमन बाधित रहता था लेकिन यह  समस्या दूर हो जाएगी। ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी चमाचम होने से वाहन फर्राटे के साथ दौड़ते नजर आएंगे। मध्यप्रदेश शासन ने जिले की लगभग एक दर्जन जर्जर सड़कों और इनसे जुड़ी पुल और पुलिया निर्माण के लिए बड़ी राशि बजट में शामिल की गई है। बता दें कि इन सड़कों को शामिल करने के लिए लोक निर्माण विभाग जल्दी काम शुरू करेगा। इसी के साथ संभाग के बैतूल में भी सकड़ कों का कायाकल्प किया जाएगा।

शहरी सीमा से लगी मालाखेड़ी से रायपुर की सड़कें बारिश में अधिकांश पानी में डूब जाती थी , इससे यहां कई दिनों तक ग्रामीण क्षेत्र का संपर्क भी टूट जाता। सड़क के साथ पुलिया को भी ऊंचा किया जाएगा, बारिश की बाढ़ का पानी इस न पहुंचे इसके लिए 2.70 किमी लंबाई की इस सड़क के लिए करोड़ों रुपए की राशि शासन ने नर्मदापुरम संभाग को दी है। बता दें कि पलासडोह से अंधियारी मार्ग पर केवलारी नदी में बाढ़ के कारण कई सड़कें कई बार बाधित हो चुकी हैं इस मार्ग को भी दो करोड़ 90 लाख की लागत से यह बनाया जाएगा। 

नर्मदापुरम में बनेगा 5 किलोमीटर का फोरलेन मार्ग बनेगा

एमपीआरडीसी रामजी बाबा टैक्सी स्टैंड से जिंद बाबा भोपाल फोरलेन ब्रिज तक 5 किलोमीटर फोरलेन रोड बनेगा। इस बजट में जिंद बाबा से बनखेड़ी तक 24 मीटर चौड़ा फोरलेन पास हुआ है, इसे नदापुरम शहर के टैक्सी स्टैंड तक बनाया जाएगा। बताया जाता है कि एमपीआरडीसी 840 करोड़ से यह काम करेगी। शहरी सीमा में बिल्डिंग लाइन तक फोरलेन बनेगा। यात्री जिंद बाबा फोरलेन ब्रिज में टैक्सी स्टैंड तक जहां जितनी जगह होगी, इसकी समीक्षाा की जा रही है। सड़क चौड़ी होने से शहर में जाम की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा माखननगर से पिपरिया तक बायपास बनेंगे, जिसमें फोरलेन पर माखननगर, सोहागपुर, सेमरीहरचंद, शोभापुर, पिपरिया में बायपास भी बनेंगे। इसी प्रोजेक्ट में जिंद बाबा तक सड़क को फोरलेन किया जाएगा, इससे मीनाक्षी चौक भी चौड़ा हो जाएगा। 

नर्मदापुरम के मालाखेड़ी-रायपुर रोड पर से शुरू होगा काम 

मालाखेड़ी रायपुर के बीच सड़क बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे शासन से विधिवत स्वीकृति भी मिल गई है। रायपुर मालाखेड़ी के बीच सड़क बनाने का काम शुरू भी होने वाला है। यह सड़क 2.70 किलोमीटर लंबी बनेगी और तीन करोड़ 70 लाख रुपए से बनेगी, इसके बनने से रायपुर पर नदी की बाढ़ से भी बारिश के समय लोगों को राहत मिलेगी। यह काम विधायक सीताशरण शर्मा के अथक प्रयासों एवं लोक निर्माण विभाग के सहयोग से हुआ है।

इनका कहना है

जिले की आठ प्रमुख सड़कों, पुलिया का उन्नयन किया जाना है। इसके अलवा अन्य सड़कों और पुलियों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में इसके लिये राशि भी आवंटित कर दी गई है। विभाग जल्द ही तकनीकी स्वीकृत लेकर काम शुरू करायेगा। सड़क निर्माण से यातायात समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा। 

राजीव पाठक, एडीओ, लोक निर्माण विभाग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com