MP में लागू हुई 'Good Samaritan' Scheme, हादसे में घायलों की जान बचाने पर मिलेगा इनाम

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश में गुड सेमेरिटन स्कीम शुक्रवार से लागू कर दी गई, इस स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर 5 हजार का इनाम मिलेगा।
MP में लागू हुई 'Good Samaritan' Scheme
MP में लागू हुई 'Good Samaritan' SchemeSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में नहीं थम रहा सड़क हादसों का कहर, रोजाना कहीं न कहीं से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं। लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और होने वाली मौतों में कमी करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गुड सेमेरिटन स्कीम लागू कर दी है, सड़क हादसे में घायलों की जान बचाने पर 5 हजार रुपए का इनाम मिलेगा।

प्रदेश में गुड सेमेरिटन स्कीम लागू:

मध्य प्रदेश में गुड सेमेरिटन स्कीम (Good samaritan scheme) शुक्रवार से लागू कर दी गई, इस स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बचाने का कार्य करने वाले गुड समेरिटन को 5 हजार रू.की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा।

सरकार की एक पहल से रोड एक्सीडेंट घायल लोगों की जान बचा सकती है, सरकार अब उन लोगों को पुरस्कार देगी जो सड़क दुर्घटना में घायल पड़े लोगों की तत्काल मदद या उन्हें अस्पताल (Hospital) पहुंचाएंगे। ताकि पीड़ितों को जल्द इलाज मिल सके और उनकी जान बच पाए, इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है ताकि लोग घायलों की मदद के लिए आगे आए। बताते चलें कि, केंद्र सरकार के निर्देश पर यह योजना मध्य प्रदेश में 15 अक्टूबर 2021 से लागू कर दी गई है।

  • योजना का उद्देश्य- यह योजना मोटर यान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर में जान बचाने के लिए अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर ले जाने वाले आम-जनता को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा देना है।

  • पात्रता- कोई भी व्यक्ति जो मोटर यान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर में अस्पताल/ट्रामा केयर सेंटर तत्परता से पहुँचाकर जान बचाता है ऐसे सभी व्यक्ति इस अवार्ड के लिए पात्र होंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में घायलों की जान बचाने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम दिए जाने के अलावा केंद्र सरकार की तरफ से 10 जीवन रक्षकों को 1-1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। योजना के मुताबिक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों से उत्कृष्ट तीन-तीन प्रकरण प्राप्त कर परीक्षण किए जाएंगे, ऐसे 10 प्रकरण उत्कृष्ट सहायता के आधार पर चयनित कर परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com