महाराष्ट्र में स्व. गोपीनाथ मुंडे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम
महाराष्ट्र में स्व. गोपीनाथ मुंडे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रमSocial Media

महाराष्ट्र में BJP को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का काम गोपीनाथ मुंडे ने किया: सीएम

भोपाल, मध्यप्रदेश : महाराष्ट्र में स्व. गोपीनाथ मुंडे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, गोपीनाथ मुंडे का मुस्कुराता चेहरा भुलाये नहीं भूलता है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की आठवीं पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र के बीड जिले में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महाराष्ट्र में स्व. गोपीनाथ मुंडे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शामिल हुए है।

महाराष्ट्र में स्व. गोपीनाथ मुंडे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम :

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, आज मैं यहां केवल भाजपा नेता और मुख्यमंत्री के नाते नहीं, बल्कि अपने भाई आदरणीय गोपीनाथ मुंडे जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करने आया हूं, स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे जी आपसे कार्यकर्ता, आपके बच्चे और हम सब प्यार करते हैं। आपके सेवा के संकल्प को आपकी बेटियों और कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। मैं आपके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः। न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः।। आप हमेशा हमारे बीच में रहेंगे गोपीनाथ जी। हम आपको देखकर काम करते रहेंगे, लेकिन इतनी प्रार्थना जरूर करते हैं कि गोपीनाथ जी की हो सके तो फिर हमारे बीच लौट आना।

गोपीनाथ मुंडे का मुस्कुराता चेहरा भुलाये नहीं भूलता है : CM

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मुझे आज भी लगता है कि गोपीनाथ मुंडे जी मुस्कुराते हुए आयेंगे और पूछेंगे कि कहो शिवराज मध्यप्रदेश का क्या हाल है? उनका मुस्कुराता चेहरा भुलाये नहीं भूलता है। सीएम ने कहा कि, गोपीनाथ ने आपातकाल का विरोध किया। बचपन में ही कह दिया था कि तानाशाही नहीं चलेगी। 16 महीने जेल में रहे। विद्यार्थी नेता रहे। जिस दिन भारतीय जनता पार्टी का जन्म अटलजी के नेतृत्व में हुआ, उसी साल महाराष्ट्र के युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे। 1992-93 में गोपीनाथ मुंडे नेता प्रतिपक्ष बने और संघर्ष यात्रा के माध्यम से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का जो वातावरण तैयार किया वह स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे ने किया।

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का काम स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे जी ने किया। वे भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

गोपीनाथ मुंडे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बात

महाराष्ट्र में स्व. गोपीनाथ मुंडे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, मैं बेटियों के पांव धोकर उस जल को माथे से लगाता हूं, तो मन असीम ऊर्जा और उत्साह से भर जाता है। बेटे माता-पिता के बुढ़ापे की लाठी बनेंगे कि नहीं, यह मुझे नहीं पता, लेकिन बेटी की जब तक सांस चलेगी, माता-पिता की सेवा करेंगी।

मैं मध्यप्रदेश के बच्चों का मामा हूं, तो महाराष्ट्र के बेटे-बेटियों का भी मामा ही हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com