Nisha Bangre
Nisha BangreRE-Bhopal

इस्तीफा देने वाली DC निशा बांगरे को सरकार ने थमाया नोटिस, मुश्किलें बढ़ीं, कई मामलों में देना होगा जवाब

Deputy Commissioner Nisha Bangre: निशा बांगरे ने भोपाल से छतरपुर ट्रांसफर के बावजूद राजधानी के सरकारी आवास पर कब्जा किया हुआ था। इसके पहले 22 जून को निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Deputy Commissioner Nisha Bangre: मध्य प्रदेश के छतरपुर में SDM और डिप्टी कलेक्टर के पद पर रही निशा बांगरे को सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिस जारी किया है। निशा बांगरे ने भोपाल से छतरपुर ट्रांसफर के बावजूद राजधानी के सरकारी आवास पर कब्जा किया हुआ था। इसके पहले 22 जून को निशा बांगरे ने पद से इस्तीफा दे दिया था। विभाग का कहना है कि छतरपुर स्थानांतरण के बावजूद निशा बांगरे ने भोपाल के सरकारी आवास पर कब्ज़ा कर रखा है। जिसे लेकर कई बार उन्हें सम्बंधित विभाग ने नोटिस जारी किया है पर उन्होंने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया।

सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोप लगाया है कि, निशा बांगर ने भोपाल में चार इमली स्थित बंगले में अवैध रूप से कब्जा किया हुआ हैं। कई बार निशा बांगरे को नोटिस देने के बाद भी उन्होंने सरकारी आवास को खाली नहीं किया है। विभाग का कहना है कि निशा बांगरे का यह कृत्य दंडात्मक कार्यवाही के अंतर्गत आता है।

सामान्य प्रशासन विभाग का नोटिस
सामान्य प्रशासन विभाग का नोटिसRE-Bhopal

क्यों दिया था निशा बांगरे ने पद से इस्तीफा :

छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर और लवकुश नगर में SDM के पद पर पदस्थ रही निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अपने इस्तीफे (Resignation) का कारण उन्होंने 'मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में' शामिल ना हो पाना बताया था। जो वाकई चौकाने वाला था। अपने खत में उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति ना दिये जाने को अपने 'मौलिक अधिकारों' का हनन बताया था। निशा बांगरे के पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत है। इस्तीफे के बाद चुनाव को लेकर भी सवाल किये गए थे कि, क्या वो चुनाव लड़ने वाली हैं तो उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर इनकार कर दिया था।

Nisha Bangre
घर के उद्घाटन में जाने से रोका, SDM ने दिया इस्तीफा, कहा- संवैधानिक मूल्यों से समझौता कर पद पर रहना उचित नहीं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com