टीआई को एसडीओपी बनाने पर किया जा रहा है विचार : डॉ. मिश्रा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार टीआई को एसडीओपी बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक को उच्च पद का प्रभार सौंपने का कार्य सरकार ने किया है।
टीआई को एसडीओपी बनाने पर किया जा रहा है विचार : डॉ. मिश्रा
टीआई को एसडीओपी बनाने पर किया जा रहा है विचार : डॉ. मिश्राSocial Media

रतलाम, मध्यप्रदेश। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार टीआई को एसडीओपी बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक को उच्च पद का प्रभार सौंपने का कार्य सरकार ने किया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि देश को सक्षम नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में प्राप्त हुआ है। उन्होंने कोरोना काल में साबित कर दिया है कि चुनौतियों को अवसर में बदलने का नाम नरेंद्र मोदी है। डॉ. मिश्रा रतलाम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में जब सभी लोग घरों में थे, उस समय गृह और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही लोगों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहनकर 45 डिग्री टेम्प्रेचर में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य और गृह विभाग के सभी कर्मचारियों का करबद्ध अभिनंदन किया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने सबसे अधिक रिश्तों को नुकसान पहुंचाया है। कोरोना संक्रमण के प्रसार के दौरान पत्नी ने अपने पति से, बेटे ने अपने पिता से, भाई ने अपनी बहन से कोरोना के उपचार के दौरान मिलने से परहेज किया। इतना ही नहीं मृत्यु उपरांत कई स्थानों पर अंतिम संस्कार में भी शामिल होने से इंकार कर दिया। कोरोना ने हमारी सभ्यता और संस्कृति पर प्रहार किया है। सामाजिक रिश्तों के ताने-बाने को मूल स्वरूप में लाने में सामाजिक संगठनों को आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभानी होगी।

हम मंदिर भी बना सकते हैं और वैक्सीन भी :

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। हमने लगभग 70 देशों को कोरोना उपचार के लिए वैक्सीन प्रदान की है। विश्व के 168 देश वैक्सीन की भारत से डिमांड कर रहे हैं। कोरोना के दौरान विश्व के कई देश तबाही की कगार पर पहुंच गए। हमारे देश में तीन महीने के लॉकडाउन के दौरान भी लोगों तक अत्यावश्यक सेवाओं को पहुंचाकर विश्व को एक नया संदेश दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमने साबित कर दिया कि हम मंदिर भी बना सकते हैं और वैक्सीन भी बना सकते हैं। अमेरिका, रूस के अतिरिक्त हमने भी सफलतापूर्वक वैक्सीन बनाकर बता दिया है कि चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम भारत भी कर सकता है।

कोठारी और कश्यप से मिले मिश्रा :

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रतलाम भ्रमण के दौरान पूर्व गृह मंत्री हिम्मत सिंह कोठारी और स्थानीय विधायक चैतन्य कश्यप के निवास पर मुलाकात की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com