“14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ समारोह को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया संबोधित, कही ये बात...

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में “14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ समारोह को संबोधित कर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि, सुचारु निर्वाचन संपन्न कराना राष्ट्र सेवा का पवित्र कार्य।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहSocial Media

हाइलाइट्स :

  • भोपाल में आयोजित “14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ समारोह

  • 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को राज्यपाल ने किया संबोधित

  • राज्यपाल ने कहा है कि, सुचारु निर्वाचन संपन्न कराना राष्ट्र सेवा का पवित्र कार्य

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ समारोह का शुभारम्भ राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस समारोह को संबोधित कर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि, सुचारु निर्वाचन संपन्न कराना राष्ट्र सेवा का पवित्र कार्य। मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने तथा मतदान प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर सुचारु रूप से संपन्न कराना राष्ट्र सेवा का पवित्र कार्य है।

राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना की

इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना की। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को समावेशी और सुगम बनाने के लिए सबके साथ, विश्वास और प्रयासों की जरूरत बताते हुए कोशिश की पराकाष्ठा का आव्हान किया है, इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उपस्थित जन को मतदाता शपथ दिलाई। निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी स्तरों के अधिकारी-कर्मचारी और आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

बता दें, आयोग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के विडियो संदेश का प्रसारण भी किया गया। राज्यपाल ने विधान सभा 2023 में प्रदेश के मतदाताओं द्वारा 77 दशमलव 82% मतदान के कीर्तिमान का उल्लेख किया और कहा कि, संविधान में निहित सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय के उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में हमारे लोकतंत्र के निरंतर आगे बढ़ने का प्रमाण है। यह उपलब्धि लोकतंत्र में जन-जन की प्रबल आस्था का प्रतीक और सरकार के कार्यों और संकल्पों के प्रति जनता के अटूट विश्वास का परिचायक है।

उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व की सफल पूर्ण आहूति के लिए राज्य के सभी मतदाता, निर्वाचन आयोग, राजनीतिक दल, प्रशासन एवं मीडिया को बधाई दी। उन्होंने युवाओं से कहा है कि आप देश के भविष्य के कर्णधार है। आपका दायित्व है कि मतदान के महत्व की जागरूकता को बढ़ाकर, भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com