राज्यपाल मंगू भाई पटेल
राज्यपाल मंगू भाई पटेलSocial Media

भाजपा सरकार का लक्ष्य आमजन का संपूर्ण विकास है, इसके लिए अनेक योजनाएं संचालित: राज्यपाल पटेल

Madhya Pradesh News: आज राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने अभिभाषण में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और ये बात कही...
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का सदन में अभिभाषण हुआ

  • राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने अभिभाषण में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई

  • मंगूभाई पटेल ने कहा- भाजपा सरकार का लक्ष्य आमजन का संपूर्ण विकास है

Madhya Pradesh News: "मेरी सरकार ने कार्यभार संभालते ही आजादी के अमृतकाल में प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता के लिए विकसित भारत हेतु विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के नए विजन और नए मिशन पर नई ऊर्जा, उमंग और नए संकल्प के साथ काम करना प्रारंभ कर दिया है। BJP सरकार का लक्ष्य आमजन का संपूर्ण विकास है और इसके लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं" ये बात आज राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मप्र विधानसभा में अपने अभिभाषण में कही।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल का सदन में हुआ अभिभाषण

बता दें, आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का सदन में अभिभाषण हुआ, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने अभिभाषण में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि, मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 76 लाख आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ 16 हजार से अधिक पात्र हितग्राहियों को दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, समर्थन मूल्यों पर उपार्जन,कृषि अधोसंरचना निधि आदि विभिन्न किसान कल्याण योजनाओं के अंतर्गत विगत साढ़े तीन वर्षों में किसानों के खातों में लगभग 3 लाख करोड़ की राशि अंतरित की गई है।

आगे राज्यपाल मंगू भाई ने कहा कि, राष्ट्र्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों में आगे बढ़ने में उल्लेखनीय अवसर प्रदान किये हैं, सरकार द्वारा प्रदेश में लगभग 5 लाख स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 61 लाख से अधिक महिलाओं को जोड़ा जा चुका है। पटेल ने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मध्यप्रदेश में 16 दिसंबर से शुरु हो चुका है। प्रदेश में यात्रा की कमान स्वयं जनता ने संभाली है। प्रधानमंत्री जी की गारंटी वाली गाड़ी प्रदेश के नगर-नगर और गांव-गांव में पहुंच रही है। "प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी नजरों में देश के गरीब, किसान, नारीशक्ति और युवा सबसे बड़े वीआईपी हैं। मेरी सरकार ने भी इससे प्रेरणा लेकर जन-जन के सुख-दुख को अपना सुख-दुख मानने और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रण लिया है"

16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में आप सभी का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं, निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। मुझे कहते हुए गर्व और प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com