ग्वालियर : मेले में वाहनों के टैक्स पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : ग्वालियर व्यापार मेला 15 फरवरी से शुरू होगा। मेले से खरीदे हुए वाहनों का रजिस्ट्रेशन ग्वालियर में कराने पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
मेले का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा नेता।
मेले का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा नेता।Manish Sharma

हाइलाइट्स

  • 15 फरवरी से शुरू होगा ग्वालियर व्यापार मेला

  • 8 महीनों तक होगा अलग-अलग प्रकार के मेलों का आयोजन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आए हैं। मेले का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि मेले से खरीदे हुए वाहनों का रजिस्ट्रेशन ग्वालियर में ही कराने पर टैक्स में 50 प्रतिशत की और अन्य तरह की छूट दी जाएगी। ग्वालियर व्यापार मेला 15 फरवरी से शुरू होगा। अब ग्वालियर व्यापार मेले में एक डेढ़ महीने नहीं बल्कि आठ महीनों तक अलग-अलग प्रकार के मेलों का आयोजन होता रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया। मेला का उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण मेला के आयोजन में इस बार देरी हुई, लेकिन वैक्सीनेशन अभियान से अब कोरोना पर विजय पा लेंगे। इसके बाद मेला शुरू करने की तारीख पर मुख्यमंत्री ने पास में खड़े कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की ओर देखते हुए कहा कि क्या 15 फरवरी से मेला शुरू कर देंगे भाई कलेक्टर ? इस सवाल का जवाब कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हां में दिया। तो सीएम ने 15 फरवरी से मेला शुरू किए जाने का ऐलान कर दिया गया।

व्यापार मेले के शुभारंभ अवसर पर सीएम के साथ मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह, गोविंद राजपूत, इमरती देवी, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, संभागायुक्त आशीष सक्सैना एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अफसर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने इन कार्यक्रमों में लिया भाग

  • मोतीमहल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

  • ई.ऑफिस का शुभारंभ किया ।

  • बैठक लेकर नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा की।

  • फूलबाग मैदान पर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया ।

  • योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता का वितरण किया।

  • सिरोल पहाडिय़ा पर निरीक्षण किया।

  • आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के 11वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com