ट्विटर की रैंकिंग में ग्वालियर देश में नंबर वन
ट्विटर की रैंकिंग में ग्वालियर देश में नंबर वनRaj Express

Gwalior : ट्विटर की रैंकिंग में ग्वालियर देश में नंबर वन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : केंद्र सरकार के शहरी आवास मंत्रालय की शुक्रवार को जारी हुई टॉप सिटी ऑन ट्विटर की रैंकिंग में ग्वालियर देश में पहले स्थान पर आया है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केंद्र सरकार के शहरी आवास मंत्रालय की शुक्रवार को जारी हुई टॉप सिटी ऑन ट्विटर की रैंकिंग में ग्वालियर देश में पहले स्थान पर आया है। सोशल मीडिया रैंकिंग में तो ग्वालियर ने बाजी मार ली है। अब धरातल पर नम्बर वन आने की बारी है। इसके लिए निगम के आला अफसर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि अभी तक शहर के लोगों को गीले और सूखे कचरे के बारे मेें जानकारी तक नहीं हैं।

हालांकि, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ग्वालियर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तहत तीन कैटेगरी की रैंकिंग की जा रही है। इनमें ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम शामिल है। शुक्रवार को टॉप सिटी ऑन ट्विटर में ग्वालियर को पहला स्थान इसलिए मिला है। ग्वालियर निगम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लगभग 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस बार शहर में हो रही हर एक्टिविटी की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शहरवासियों को दी जा रही है, जिससे शहरवासियों की रुचि इसमें बढ़ रही है और वे बढ़-चढ़कर स्वच्छता और सुंदरता के कार्यों में भाग ले रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही जानकारी को शेयर और रीट्वीट कर रहे हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च रैंक आएगी तो हमारे शहर का देश में मान बढेगा, साथ ही शहर की तरक्की की नई राह हमें मिलेगी। अब सिर्फ 2 दिन शेष रह गए हैं, क्येांकि 30 अप्रैल 2022 तक हम स्वच्छता का सिटीजन फीडबैक एवं सोशल मीडिया पर सपोर्ट दे सकते हैं, अधिक से अधिक शहरवासी वोट फॉर योर सिटी मोबाइल एप्प के माध्यम से अपने शहर का स्वच्छता फीडबैक देकर एवं सोशल मीडिया की किसी भी पोस्ट के साथ हैजटैग कर शहर को नम्बर 1 बनाने में सहयोग कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com