Gwalior : मंगलवार को मेला मंगलमय, 85 लाख तक की कारें बिकी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : मंगलवार को मेला मंगलमय रहा और मेले से एक गाड़ी 85 लाख की मर्सिडीज कार जबकि एक 72 लाख कीमत की खरीदी गई। इस तरह मंगलवार को मेले में 292 वाहनों की खरीद लोगों ने की।
मेले में बिकी 85 लाख की मर्सिडीज कार
मेले में बिकी 85 लाख की मर्सिडीज कारRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों की बंपर बिक्री हुई। ऑटोमोबाईल सेक्टर में इस बिक्री से डीलर काफी खुश नजर आ रहे है। मंगलवार को मेला मंगलमय रहा और मेले से एक गाड़ी 85 लाख की मर्सिडीज कार जबकि एक 72 लाख कीमत की खरीदी गई। इस तरह मंगलवार को मेले में 292 वाहनों की खरीद लोगों ने की।

वाहनों की बंपर बिक्री से परिवहन विभाग को राजस्व मिल रहा है और जिस तरह से सवा करोड़ कीमत तक की गाड़ियां खरीदी जा रही है उससे राजस्व में और इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही लोगों में अपने वाहन पर वीआईपी नंबर लेने की होड़ लगी है, जिसके चलते 25 हजार से 1 लाख रुपए तक के नंबर नीलाम हो रहे है और इससे विभाग को खासा राजस्व मिल रहा है।

ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में ही 10 दिन के भीतर करीब 220 करोड़ का कारोबार हो चुका है। मंगलवार को 292 वाहनों की बिक्री हुई जिसमें 106 चार पहिया (कार), 174 दो पहिया एवं 12 कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई। जिस तरह से भारी कीमत की गाड़ियों की बिक्री मेले में हो रही है उसको देखते हुए लग रहा है कि इस बार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारोबार का पिछला रिकॉर्ड टूट सकता है।

यह है अभी तक का प्रतिदिन का आंकड़ा :

  • दिनांक 8 जनवरी को 303 चार पहिया, 0 दो पहिया, 0 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 9 जनवरी को 273 चार पहिया, 70 दो पहिया, 0 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 10 जनवरी को 140 चार पहिया, 181 दो पहिया, 16 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 11 जनवरी को 171 चार पहिया, 213 दो पहिया, 18 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 12 जनवरी को 168 चार पहिया, 209 दो पहिया, 02 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 13 जनवरी को 183 चार पहिया, 188 दो पहिया, 0 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 14 जनवरी को 182 चार पहिया, 137 दो पहिया, 07 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 15 जनवरी को 205 चार पहिया, 231 दो पहिया, 0 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 16 जनवरी को 194 चार पहिया, 275 दो पहिया, 93 कमर्शियल वाहन बिके।

  • दिनांक 17 जनवरी को 106 चार पहिया, 174 दो पहिया, 12 कमर्शियल वाहन बिके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com