कड़ी सुरक्षा में समपन्न हुए चेंबर चुनाव
कड़ी सुरक्षा में समपन्न हुए चेंबर चुनावShahid - RE

Gwalior : कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुए चेंबर चुनाव, 90 फीसदी वोटिंग

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : अचलेश्वर मार्ग पर प्रतिष्ठान रहे बंद, दिन भी रही गहमागहमी। सीसीटीव्ही की नजर और पुलिस का रहा पहरा। फ्रेंडली माहौल में संग संग वोट डालते दिखे विरोधी उम्मीदवार।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, कैमरों की निगरानी की बीच शांतिपूर्ण ढंग से मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। इसके लिए बुधवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच 8 बजे से मतदान शुरु हुआ और शाम 5 बजे मतदान पूर्ण होने तक 2772 चेंबर सदस्यों ने वोट डाले,वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 1411 मत पड़े। चुनाव की सबसे खास बात यह रही कि दोनों ही दलों के उम्मीदवार एक साथ वोट डालते नजर आए। चुनाव के दौरान कई ऐसे मौके आए जब विरोधी उम्मीदवार साथ-साथ देखे गए।

चेंबर परिसर में सिर्फ मतदाताओं को ही प्रवेश दिया जा रहा है। दोनों ही हाउस के प्रत्याशी और उनके समर्थक सुबह साढ़े सात बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंच गए। चुनाव के कारण टेलीफोन एक्सचेंज से सनातन धर्म मंदिर तक का रास्ता बंद रहा।

मुख्य दरवाजे से अंदर की ओर दोनों ओर मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक दस समूह के लिए एक टेबल लगाई गई थी। जहां पर मतदाता क्रमांक और फोटो का मिलान करने के बाद उन्हें मतदान के लिए भेजा जा रहा था। मतदान स्थल पर फोटो आईडी के होने पर ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा था।

कार्यकारिणी सदस्यों ने पहले अपना मतदान किया, फिर सभी प्रत्याशी गेट के बाहर आ गए और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते रहे।

मीडिया और मोबाइल पर रहा प्रतिबंध :

मतदान के दौरान मोबाइल और मीडिया पर प्रतिबंध होने से किसी भी मीडिया सदस्य और किसी भी व्यक्ति को मोबाइल अंदर नहीं ले जाने दिया गया। बाहर ही मतदाताओं की तलाशी ली जा रही थी, जिनके पास मोबाइल थे वे अन्य सदस्यों को मोबाइल देकर ही मतदान करने पहुंचे। चेंबर भवन के बाहर पार्क में ही लगे टेंट मेें मीडियाकर्मी माहौल का जायजा लेते रहे।

शाम 7 बजे से मतगणना आरंभ हुई। मतदान एवं मतगणना के लिए 65 लोगों की टीम लगाई गई है, जो चुनाव अधिकरी अशोक विजयवर्गीय, सहायक चुनाव अधिकारी पीताम्बर लोकवानी, राजीव अग्रवाल,अरविंद गौड के नेतृत्व में मतगणना करने में जुटी रही।

चुनाव की कराई वीडियोग्राफी :

चुनाव लड़ रहे सदस्यों द्वारा किसी तरह के आरोप प्रत्यारोप की गुंजाइश न रहे। इस लिहाज से 15 कैमरों के माध्यम से समूची मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी गई। बाहर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई जहां से सूचनाएं प्रेषित होती रहीं।

छोटी हो गई मतदाता सूची :

यहां बता दें कि 3142 सदस्यों वाली मतदाता सूची में से 32 वोट निरस्त कर दिए गए थे। 18 लोगों द्वारा सदस्यता फीस नहीं भरी थी और 16 लोगों के नाम में दोहराव था। कुल 2772 लोगों ने मतदान किया, जो कि कुल मतदाओं की संख्या का लगभग 90 फीसदी था।

कब कितना हुआ मतदान :

  • सुबह 11 बजे पदाधिकारी के लिए 488, कार्यकारिणी के लिए 269

  • दोपहर 12 बजे पदाधिकारी के लिए 744, कार्यकारिणी के लिए 399

  • दोपहर 2 बजे पदाधिकारी के लिए 1742, कार्यकारिणी के लिए 904

  • दोपहर 3 बजे पदाधिकारी के लिए 2100, कार्यकारिणी के लिए 1106

  • शाम 4 बजे पदाधिकारी के लिए 2560, कार्यकारिणी के लिए 1320

  • शाम 5 बजे पदाधिकारी के लिए 2772, कार्यकारिणी के लिए 1411

क्रिएटिव हाउस के उम्मीदवार :

  • अध्यक्ष - विजय गोयल

  • संयुक्त अध्यक्ष - हेमंत कुमार गुप्ता

  • उपाध्यक्ष - राकेश अग्रवाल

  • मानसेवी सचिव - जगदीश मित्तल

  • संयुक्त सचिव - सुनील गर्ग

  • कोषाध्यक्ष - संदीप नारायण अग्रवाल

व्हाइट हाउस के उम्मीदवार :

  • अध्यक्ष - डॉ. प्रवीण अग्रवाल

  • संयुक्त अध्यक्ष - डॉ प्रकाश अग्रवाल

  • उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी - संजय कुमार अग्रवाल

  • मानसेवी सचिव - दीपक अग्रवाल

  • संयुक्त सचिव - पवन कुमार अग्रवाल

  • कोषाध्यक्ष - मनोज अग्रवाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com