सड़क निरिक्षण करते निगमायुक्त
सड़क निरिक्षण करते निगमायुक्तRaj Express

Gwalior : पुराने ढर्रे पर लौटी सफाई व्यवस्था, निगमायुक्त को हर जगह मिली गंदगी

बेल्जियम जाने के बाद से निगमायुक्त ने 15 दिन नहीं किया निरीक्षण। निगमायुक्त की अनुपस्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आई तो होगी परेशानी।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। नगर निगम के अधिकारी निगमायुक्त की उपस्थिति में ही काम करते हैं। अगर निगमायुक्त अवकाश पर हैं तो पूरी नगर निगम की व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। इसका ताजा उदाहरण शहर की सफाई व्यवस्था है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैकिंग पाने के लिए निगमायुक्त किशोर कन्याल ने 6 महीने कड़ी मेहनत की। इसका असर भी दिखा और सफाई व्यवस्था बेहतर हो गई। लेकिन निगमायुक्त के बेल्जियम दौरे पर रहने के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और सफाई व्यवस्था पुराने ढर्रे पर लौट आई। गुरूवार को निगमायुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया तो जगह-जगह गंदगी मिली। इसे देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने सुबह दीनदयाल नगर चौराहे पर लगे फल और सब्जी के ठेले वालो को डस्टबिन रखने और गंदगी न करने पर समझाइश दी गई। साथ ही मौके पर खड़े रहकर खुद ठेले वालो से गंदगी साफ कराई। इसके बाद निगमायुक्त दीनदयाल नगर स्थित मिनी तरण पुष्कर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने किला गेट से लेकर सेवानगर पर बन रही सड़क निर्माण को पैदल घूमकर देखा तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में जहां भी निर्माण कार्य किये जा रहा हैं। वहां स्वयं खड़े होकर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के साथ ही कार्य की गुणवत्ता देखें। साथ ही वार्ड 18,20 एवं 21 में निगमायुक्त के निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर संबंधित वार्ड हेल्थ ऑफिसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बेटा हमारा नल का कनेक्शन कब जुड़ेगा :

सेवा नगर की सड़क का निरीक्षण करने के दौरान एक बुजुर्ग अम्मा ने निगमायुक्त को बात करने के लिए बुलाया। अम्मा ने कहा कि सड़क की खुदाई के दौरान हमारे नल का पाईप टूट गया है। अब पानी की परेशानी हो रही है। हमारा नल कनेक्शन कब जुड़ेगा। अम्मा की बात सुनते ही निगमायुक्त ने उनके दोनों हाथ को पकड़कर विश्वास दिलाया कि नल कनेक्शन नगर निगम द्वारा जोड़े जायंगे। आप में से किसी को भी पाईप नहीं जुड़वाना है। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सड़क को मोटरेवल बनाते हुए नल कनेक्शन किए जाएं, ताकि लोगों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े।

सड़क निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त से नल कनेक्शन जोड़ने की गुहार लगाती अम्मा
सड़क निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त से नल कनेक्शन जोड़ने की गुहार लगाती अम्माRaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com