Gwalior : सफाई कर्मचारी कर रहे थे प्रदर्शन, निगमायुक्त बोले सभी को काम से हटाएं

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : निरीक्षण पर निकले निगमायुक्त को बहोड़ापुर पर प्रदर्शन करते मिले कर्मचारी। गंदगी मिलने पर डब्लूएचओ जर्मन को किया निलंबित।
सफाई कर्मचारी कर रहे थे प्रदर्शन, निगमायुक्त बोले सभी को काम से हटाएं
सफाई कर्मचारी कर रहे थे प्रदर्शन, निगमायुक्त बोले सभी को काम से हटाएंRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले निगमायुक्त किशोर कन्याल को जगह-जगह कचरे के ढेर मिले। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को सख्त हिदायत दे डाली। इसी दौरान बहोड़ापुर पर सफाई कर्मचारी प्रदर्शन करते दिखे। निगमायुक्त ने उनसे पूछा कि क्यों प्रदर्शन किया जा रहा है। इस पर सफाई कर्मियों ने कहा कि हमारे साथियों को निलंबित किया है उन्हें बहाल करें। यह सुनते ही निगमायुक्त का पारा चढ़ गया और उन्होंने कहा कि जो काम नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग काम छोड़कर प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें काम से हटा दिया जाए। साथ ही गदंगी मिलने पर डब्लूएचओ जर्मन को निलंबित भी कर दिया।

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगमायुक्त किशोर कन्याल बेहद सजग होकर काम कर रहे हैं। लेकिन उनके सहयोगी अधिकारी काम में रूचि नहीं दिखा रहे। नगर निगम के विभिन्न पदों पर बैठे वरिष्ठ अधिकारी न तो सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और न ही किसी तरह का सहयोग उनके द्वारा किया जा रहा है। यही वजह है कि निगमायुक्त की लाख कोशिशों के बावजूद परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आ रहे। शनिवार को निगमायुक्त किशोर कन्याल ने आनंद नगर चौराहा, बहोढ़ापुर, शंकर पुर, कटी घाटी, हजीरा एवं रिला नगर सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई जगह गदंगी मिली। बहोड़ापुर पर कचरे के ढेर लगे थे और कटी घाटी के पास निगम के हाकर्स जोन में अव्यवस्था मिली। निगमायुक्त ने हॉकर्स जोन को और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसी दौरान बहोड़ापुर पर सफाई कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि निलंबित सफाई कर्मचारियों को बहाल किया गया। लेकिन निगमायुक्त ने साफ कह दिया कि जो काम नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे। आप लोग भी काम नहीं करोगे तो मैं सभी को हटा दूंगा। काम के समय इस तरह का प्रदर्शन बर्दाश्त योग्य नहीं है। निगमायुक्त ने मौके पर ही डब्लूएचओ जर्मन को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही कटी घाटी पर विकसित किए जा रहे पार्क का निरीक्षण करते हुए पूरे स्थल को लेवलिंग करने एवं बोरिंग कराने व इस पार्क को आकर्षक बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही यहां पर फूड जॉन विकसित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त ने हजीरा, बिरला नगर उपनगर ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

वॉटर बॉडी की करें सफाई :

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वाटर बॉडियो की सफाई कराई जाए। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान आने वाली टीमें वॉअर बॉडी का निरीक्षण करेंगी इसलिए हमें हर हाल में उन्हें साफ रखना है। सफाई के बाद वॉटर बॉडी पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाए ताकि कोई गंदगी न करें। साथ ही शहर की नालियों की सफाई भी विशेष अभियान चलाकर की जाए।

जब यहां पेवर्स लगे हैं तो सीसी का स्टीमेट क्यों बनाया :

निगमायुक्त ने शंकर पुर क्षेत्र में निरीक्षण किया। यहां काफी गदंगी मिली। निगमायुक्त ने पूरे क्षेत्र की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस क्षेत्र में एक सीसी रोड़ बनाने का प्रस्ताव सीओ अजयपाल सिंह जादौन बनाकर लाए थे। जिस सड़क का एस्टीमेट बना था वहां आधे रास्ते पर 80 एमएम के पेवर्स लगे थे जो बेहतर स्थिति में थे। निगमायुक्त ने कहां कि जब यहां पेवर्स लगे हैं तो सीसी का स्टीमेंट क्यों बनाया है। यहां पर पेर्वस ही लगाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com