Gwalior : दो पूर्व मंत्रियों के बीच बंद कमरे में हुई एक घंटे चर्चा

डॉ. गोविंद सिंह ने बालेंदु शुक्ला से बंद कमरे में करीब एक घंटे लंबी चर्चा की। दो पूर्व मंत्रियों के बीच बंद कमरे में हुई चर्चा को लेकर कांग्रेस के अंदर ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
दो पूर्व मंत्रियों के बीच बंद कमरे में हुई एक घंटे चर्चा
दो पूर्व मंत्रियों के बीच बंद कमरे में हुई एक घंटे चर्चाRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालेंदु शुक्ला को प्रदेश कांग्रेस ने भिंड का प्रभार देकर उनको संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है। यह जिम्मेदारी के मिलने के बाद रविवार को पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने शुक्ला के निवास पहुंचकर उनसे बंद कमरे में करीब एक घंटे लंबी चर्चा की। दो पूर्व मंत्रियों के बीच बंद कमरे में हुई चर्चा को लेकर कांग्रेस के अंदर ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह रविवार को दोपहर के समय पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला का निवास पहुंचे और उनको भिंड जिले का प्रभार मिलने पर बधाई दी। यहां बता दें कि भिंड जिले के कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए जयश्रीराम बघेल ने जिस तरह से डॉ. सिंह की खिलाफत की थी उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बघेल को हटाकर वहां डॉ. सिंह के समर्थक को भिंड का जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है, वहीं जिले का प्रभार बालेंदु शुक्ला का सौंपा गया है। ऐसे में भिंड जिले की राजनीति को लेकर दोनों पूर्व मंत्रियों के बीच लंबी चर्चा हुई होगी और जो लोग कांग्रेस में रहते हुए कांग्रेस नेताओं का विरोध कर रहे हैं उसको लेकर भी बात की होगी।

कांग्रेस सूत्र का कहना है कि दोनों पूर्व मंत्री वरिष्ठ हैं इस लिहाज से अंचल में कांग्रेस संगठन को किस तरह से मजबूत किया जाए और युवाओं को किस तरह की जिम्मेदारी दी जाए इसको लेकर भी बात हुई है, क्योंकि अंचल में सिंधिया का खासा प्रभाव है और भाजपा में जाने के बाद सिंधिया की खिलाफत करने के लिए किस तरह के नेताओं को आगे किया जाएं और संगठन को किस तरह से मजबूत कर खड़ा किया जाए जिससे अगले विधानसभा चुनाव में सिंधिया के प्रभाव को कम किया जा सके। प्रदेश में कांग्रेस के अंदर नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं जिसके लिहाज से भी दोनों के बीच बात होना संकेत दे रहा है कि अंचल के किसी नेता को कोई जिम्मेदारी जल्द मिल सकती है। वैसे डॉ. सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं तो वैसे भी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहा हूं फिर कौन बनेगा यह तो नेतृत्व तय करेगा, लेकिन हम तो सभी मिलजुलकर काम कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com