दीपावली की खरीददारी शुरू, घरों को सजाने में जुटे शहरवासी
दीपावली की खरीददारी शुरू, घरों को सजाने में जुटे शहरवासीRaj Express

Gwalior : दीपावली की खरीददारी शुरू, घरों को सजाने में जुटे शहरवासी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : करवा चौथ के बाद पांच दिन आराम के बाद अब फिर से बाजारों में चहल-पहल आ गई और सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू हो गया है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। करवा चौथ के बाद पांच दिन आराम के बाद अब फिर से बाजारों में चहल-पहल आ गई और सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। एक ओर जहां शहर के प्रमुख बाजारों में रौनक आ गई वहीं दूसरी ओर फुटपाथी बाजार भी गुलजार हो गए और जिधर देखो उधर लोगों की भीड़ से बाजारों में दिन में कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

इस महीने शहर के कारोबारी काफी खुश हैं। दीपावली की खरीददारी के लिए बाजारों में चहल पहल शुरू हो गई है। भरपूर उत्साह के साथ लोग दीपावली की खरीददारी कर रहे हैं। घरों को सजाने से संबंधित विभिन्न प्रकार के उत्पादों की खरीदारी पूरे जोरों से कर रहे हैं। इसके साथ ही परिधानों और दीपावली गिफ्ट के प्रति भी लोगों का काफी क्रेज दिखाई दे रहा है। बाजारों में घरों को सजाने लिए आर्टिफीशियल फूलों की इस बार भारी डिमांड दिख रही है। विक्रेताओं का कहना है कि लोगों में घरों की सजावट में इनका काफी प्रयोग कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक झालरों की खरीदारी भी बड़े स्तर पर हो रही है। इसमें स्वदेशी झालर की अपेक्षा चाइनीज झालर अधिक पसंद की जा रही है । इलेक्ट्रिक झालरों के विक्रेता ने बताया कि स्वदेशी झालर की अपेक्षा चाइनीज झालरें काफी सस्ती हैं, इसलिए लोग इसे अधिक पसंद कर रहे हैं।

गिफ्ट गैलरियों में लग रही ग्राहकों की भीड़ :

शहर के बाजारों में स्थित गिफ्ट गैलरियों में भी दिनभर ग्राहकों की अच्छी खासी मौजूदगी दिख रही है। घर को सजाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के आइटम खरीद रहे हैं। इसमें सबसे अधिक मांग पेंटिग्स की है। दीपावली को लेकर इस बार बाजार अच्छा है लोग मिट्टी के दीयों से लेकर फैंसी दिये तक सभी में रूचि दिखा रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चाइनीज दीयों और लाइटों को छोड़कर कुम्हार के बनाए दीयों में दिलचस्पी ले रहे हैं। वहीं लोग पर्दे और कार्पेट की खरीददारी के लिए बाडे और राममंदिर स्थित दुकानों के साथ-साथ माल मे भी घूम फिर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com